Ahmedabad Places: अहमदाबाद विजिट में 6 जगहें न करें मिस, हर प्लेस पर होगा नया एहसास

where to visit in Ahmedabad
X

अहमदाबाद में घूमने वाली लोकप्रिय जगहें।

Ahmedabad Places: गुजरात का अहमदाबाद शहर बिजनेस हब होने के साथ पर्यटकों के लिए भी खास है। यहां कई जगहें देखने लायक हैं।

Ahmedabad Places: आप अगर गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अहमदाबाद आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होना चाहिए। यह शहर सिर्फ ऐतिहासिक धरोहरों के लिए नहीं बल्कि अपनी संस्कृति, खाने और आर्ट के लिए भी मशहूर है। यहां की गलियां, रंग, स्वाद और इमारतें हर विज़िटर को एक अलग एहसास देती हैं।

युनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा पा चुका अहमदाबाद आधुनिकता और परंपरा का खूबसूरत संगम है। यहां हर कोने में आपको इतिहास, आस्था और स्थानीय जीवन की झलक मिलेगी। अहमदाबाद की 6 खास जगहें विजिट करना न भूलें।

अहमदाबाद के दर्शनीय स्थल

साबरमती आश्रम: महात्मा गांधी से जुड़ा यह ऐतिहासिक स्थान शांति और सादगी का प्रतीक है। साबरमती नदी के किनारे स्थित यह आश्रम गांधी जी के जीवन और विचारों को करीब से समझने का मौका देता है। यहां का ‘Hriday Kunj’ और ‘म्यूजियम गैलरी’ पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है।

अहमद शाह की मस्जिद और भद्रा फोर्ट: भद्रा फोर्ट अहमदाबाद की पहचान है, जो 15वीं शताब्दी में अहमद शाह ने बनवाया था। इसके पास स्थित अहमद शाह की मस्जिद अपनी अनोखी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। फोर्ट की ऊंची मीनारों और दरवाजों से शहर का शानदार नजारा देखने को मिलता है।

अक्षरधाम मंदिर: गांधीनगर में स्थित यह भव्य मंदिर भगवान स्वामिनारायण को समर्पित है। यहां की मूर्तियां, लाइट शो और गार्डन हर उम्र के विज़िटर को आकर्षित करते हैं। यह जगह शांति, आस्था और आर्किटेक्चर का अद्भुत संगम है।

सिद्दी सैयद की जाली: अहमदाबाद का सबसे प्रसिद्ध स्मारक सिद्दी सैयद की जाल’ अपनी पत्थर की बारीक नक्काशी के लिए जानी जाती है। यह जाली ट्री ऑफ लाइफ के डिजाइन में बनी है, जो शहर की पहचान बन चुकी है। यहां जाकर कला और इतिहास दोनों का अनोखा मेल देखने को मिलता है।

कांकरिया लेक: कांकरिया झील परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट जगह है। झील के किनारे बना पार्क, जू, टॉय ट्रेन और फूड स्टॉल बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आते हैं। शाम के समय यहां का म्यूजिकल फाउंटेन शो देखने लायक होता है।

मानेक चौक मार्केट: अहमदाबाद की नाइटलाइफ का मजा लेना हो तो मानेक चौक पहुंचिए। दिन में यह गोल्ड मार्केट होता है और रात में स्ट्रीट फूड पैराडाइज बन जाता है। यहां के पावभाजी, सैंडविच और कुल्फी का स्वाद शहर की यादों में बस जाता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story