Parenting Tips: फेस्टिवल में बच्चों के साथ वक्त बिताने का मौका मिला है? 6 तरीकों से टाइम एन्जॉय करें

फेस्टिवल में बच्चों के साथ हेल्दी टाइम बिताने के टिप्स।
Parenting Tips: फेस्टिवल का वक्त ही ऐसा समय होता है जब पूरा परिवार साथ होता है। ये ऐसा टाइम है जब वर्किंग पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ हेल्दी टाइम बिताने का मौका पाते हैं। ये सुनहरा वक्त होता है जब पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ जुड़ सकते हैं और उनके साथ खुशियों को एन्जॉय करते हुए क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
बच्चों के लिए त्योहार सिर्फ मजा लेने का समय नहीं, बल्कि उनके सोशल और इमोशनल डेवलपमेंट का भी मौका होता है। अगर पैरेंट्स थोड़ी प्लानिंग करें तो त्योहारों के दौरान बिताया गया समय बच्चों के लिए यादगार और सकारात्मक बन सकता है।
6 तरीकों से बिताएं हेल्दी टाइम
घर पर मिलकर बनाएं मिठाइयां
बाजार की स्वीट्स की जगह बच्चों के साथ मिलकर ड्राई फ्रूट्स लड्डू, गुड़-चने की चिक्की या ओट्स हलवा जैसी मिठाइयां बनाएं। इससे वे हेल्दी खाना सीखेंगे और परिवार के साथ समय बिताएंगे।
सजावट और रंगोली बनाएं
बच्चों को रंगोली, पेपर लैंटर्न और दीयों की सजावट में शामिल करें। इससे न सिर्फ उनकी क्रिएटिविटी बढ़ेगी, बल्कि वे त्यौहारों से जुड़ी तैयारियों को करना भी सीखेंगे।
कहानी और संस्कृति से जोड़ें
बच्चों को पास बैठाकर उन्हें त्यौहारों की परंपराएं और कहानियां सुनाएं। जैसे दीवाली की रामायण से जुड़ी कथा या होली का ऐतिहासिक महत्व। इससे बच्चों को अपनी संस्कृति का महत्व पता लगता है।
नो-स्क्रीन टाइम रखें
पैरेंट्स त्योहार के दिनों में बच्चों को कुछ घंटे मोबाइल, टीवी और गेम्स से दूर रखें। इसके बजाय उनके साथ बोर्ड गेम्स, क्विज़ और इनडोर एक्टिविटीज़ करें, जिससे बच्चों के साथ उनका जुड़ाव बढ़े।
दान और सेवा की भावना सिखाएं
बच्चों को पुराने कपड़े, खिलौने या मिठाइयां जरूरतमंदों को बांटना सिखाएं। इससे उनमें संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी विकसित होगी। ये आदत भविष्य में उन्हें उदार बनाने में भी मदद करेगी।
फैमिली गेम्स और एक्टिविटीज
बच्चों के साथ सांप-सीढ़ी, पजल्स, म्यूजिकल चेयर जैसे पारंपरिक खेल खेलें। इससे बच्चों की एनर्जी भी सही दिशा में लगेगी और सभी को परिवार का साथ भी मिलेगा।
