Dark Circles: 6 देसी तरीकों से हट जाएंगे आंखों के नीचे के काले घेरे! क्लियर स्किन देख सब चौंक जाएंगे

Dark Circles Home Remedies: आंखों के नीचे अगर काले घेरे (डार्क सर्कल) हो जाएं तो ये आपकी खूबसूरती को बहुत कम कर देते हैं। डार्क सर्कल का होना शरीर में जरूरी विटामिंस और न्यूट्रिएंट्स की कमी का संकेत भी होता है। आप एकदम फिट हैं फिर भी आंखों के नीचे काले घेरे बने हुए हैं तो इन्हें कुछ देसी तरीके आज़माकर हटाया जा सकता है।
काले घेरे हटाने के लिए बाजार में कई तरह के क्रीम और ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं। हालांकि ये महंगे और केमिकल बेस्ड होते हैं। आप होम रेमेडीज की मदद से ये काम आसानी से कर सकते हैं।
6 तरीकों से दूर करें डार्क सर्कल
खीरे के टुकड़े: आंखों के नीचे के काले घेरे हटाने में खीरा असरदार होम रेमेडी है। खीरे में ठंडक और हाइड्रेशन देने वाली प्रॉपर्टीज़ होती हैं। इन्हें आंखों पर 10-15 मिनट तक स्लाइस के तौर पर रखें। रोजाना ऐसा करने से डार्क सर्कल्स हल्के होने लगते हैं।
आलू का रस: डार्क सर्कल हटाने में आलू मददगार होता है। आलू में मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पायी जाती हैं, जो काले घेरे को हल्का करने में मदद करती हैं। कच्चे आलू का रस कॉटन से आंखों के नीचे लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। इसे कुछ दिनों में फर्क दिखने लगेगा।
गुलाब जल: गुलाब जल का उपाय चेहरे को खूबसूरत बनाकर डार्क सर्कल दूर कर सकता है। गुलाब जल आंखों को ठंडक और आराम देता है। कॉटन पैड को गुलाब जल में भिगोकर आंखों पर रखें। इससे आंखें रिलैक्स होती हैं और डार्क सर्कल्स कम होने लगते हैं।
बादाम तेल: बादाम तेल में विटामिन ई भरपूर होता है, जो स्किन को रिपेयर करता है। डार्क सर्कल हटाने में ये काफी कारगर है। इस उपाय के लिए सोने से पहले आंखों के नीचे हल्की मालिश करें और रातभर के लिए छोड़ दें। यह उपाय डार्क सर्कल्स को धीरे-धीरे कम करता है।
ग्रीन टी बैग्स: ग्रीन टी बैग्स एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो सूजन और डार्क सर्कल्स कम करने में असरदार हैं। इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को ठंडा करके आंखों पर रखें। कुछ दिन का यह प्रयोग आंखों के नीचे के काले घेरे हल्के कर देता है।
टमाटर और नींबू का रस: टमाटर और नींबू का मिश्रण आंखों के नीचे की त्वचा को हल्का और साफ करता है। दोनों का रस मिलाकर कॉटन से लगाएं और कुछ मिनट बाद धो लें। इससे कुछ दिनों में ही आप फर्क महसूस करने लगेंगे।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
