Alum Home Remedies: मुंह के छाले ठीक कर देगी फिटकरी! फटी एड़ियों में मिलेगा आराम, 5 घरेलू नुस्खे करेंगे कमाल

fitkari ke fayde in hindi
X

फिटकरी के आसान घरेलू उपाय।

Alum Home Remedies: फिटकरी में कई औषधीय गुण होते हैं और ये सेहत के लिए काफी लाभकारी हो सकती है। जानते हैं फिटकरी के 6 घरेलू उपाय।

Alum Home Remedies: फिटकरी एक पारंपरिक औषधि है, जो अधिकतर घरों में पानी साफ करने या शेविंग के बाद इस्तेमाल की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सफेद रंग की क्रिस्टल जैसी चीज कई स्वास्थ्य और घरेलू समस्याओं का आसान और असरदार इलाज भी है? आयुर्वेद में फिटकरी को एक शक्तिशाली जीवाणुनाशक और सूजनरोधी तत्व माना गया है। यह सस्ती होने के साथ-साथ सुरक्षित और प्राकृतिक उपचार का भी बेहतरीन विकल्प है।

चोट लगने से लेकर दांत दर्द तक, पसीने की दुर्गंध से लेकर मुंह के छालों तक फिटकरी हर तरह की छोटी-मोटी तकलीफों में रामबाण साबित होती है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण कई संक्रमणों को दूर करने में मदद करते हैं।

फिटकरी के 6 घरेलू उपाय करेंगे कमाल

मुंह के छाले ठीक करें

अगर मुंह में छाले हो जाएं, तो फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा पानी में घोलकर गरारे करें या उसे छाले पर हल्के से लगाएं। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण संक्रमण को दूर करते हैं और सूजन को कम करते हैं। रोज़ाना दो बार ऐसा करने से छाले कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं। ध्यान रहे, इसे ज़्यादा देर तक मुंह में न रखें।

पसीने की बदबू दूर करे

अगर आपको अत्यधिक पसीना आता है और शरीर से दुर्गंध आती है, तो फिटकरी का चूर्ण बनाकर उसे बगल या पैरों में लगाएं। यह बैक्टीरिया को मारता है जो बदबू का कारण बनते हैं। चाहें तो फिटकरी को नहाने के पानी में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तरीका प्राकृतिक डिओडरेंट की तरह काम करता है।

दांत दर्द और मसूड़ों की सूजन में राहत

फिटकरी को पानी में उबालकर ठंडा करें और इस पानी से कुल्ला करें। यह दांतों के दर्द, मसूड़ों की सूजन और मुंह की दुर्गंध को कम करता है। फिटकरी के एंटीबैक्टीरियल गुण मसूड़ों को स्वस्थ बनाते हैं और कैविटी से भी बचाव करते हैं। रोजाना एक बार यह कुल्ला करने से मुंह की सफाई बनी रहती है।

बालों की जूं हटाने में सहायक

बच्चों या बड़ों के बालों में जूं हो जाएं, तो फिटकरी और कपूर को पीसकर सर में लगाएं और कुछ देर बाद धो लें। इससे जूं और उनकी लार्वा खत्म हो जाते हैं। यह स्कैल्प को साफ रखने में भी मदद करता है और खुजली से राहत देता है। हफ्ते में एक बार यह उपाय अपनाने से फर्क दिखता है।

फटी एड़ियों का इलाज

फिटकरी को गरम तवे पर गर्म करें, जब यह फूलकर झाग जैसी बन जाए तो ठंडा करके पाउडर बना लें। इसे नारियल तेल में मिलाकर एड़ियों पर लगाएं। यह दरारों को भरता है और संक्रमण से बचाव करता है। रोज रात सोने से पहले यह नुस्खा अपनाएं, कुछ ही दिनों में एड़ियां मुलायम हो जाएंगी।

चोट और खून बहने पर असरदार

अगर किसी को हल्की चोट लग जाए या कट लगने से खून बह रहा हो, तो उस जगह पर फिटकरी रगड़ें या उसका पाउडर छिड़कें। यह खून बहना बंद करता है और संक्रमण को रोकता है। इसके एंटीसेप्टिक गुण घाव को जल्दी भरने में मदद करते हैं। यह तरीका पुराने समय से गांवों में उपयोग में लाया जाता रहा है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story