Ladakh Places: पीसफुल प्लेस की तलाश में हैं तो लद्दाख का करें रुख, यहां 6 जगहें न करें मिस

Ladakh famous Places
X

लद्दाख में घूमने वाली लोकप्रिय जगहें।

Ladakh Places: शांति पसंद करने वाले लोगों के लिए लद्दाख एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। जानते हैं इसके कुछ लोकप्रिय स्थलों के बारे में।

Ladakh Places: अगर आप भीड़-भाड़ और शोरगुल से दूर कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो लद्दाख से बेहतर जगह शायद ही कोई हो। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, नीला आसमान, ठंडी हवा और चारों तरफ फैली शांति लद्दाख हर उस इंसान के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जो मन और आत्मा दोनों को सुकून देना चाहता है।

लद्दाख सिर्फ एडवेंचर के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति और नेचुरल ब्यूटी के लिए भी जाना जाता है। यहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां पहुंचते ही समय जैसे थम सा जाता है। अगर आप लद्दाख ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इन 6 शांत और खूबसूरत जगहों को बिल्कुल मिस न करें।

लद्दाख की 6 लोकप्रिय जगहें

पैंगोंग लेक की शांति मन को छू जाती है

पैंगोंग लेक लद्दाख की सबसे मशहूर और शांत जगहों में से एक है। चारों तरफ पहाड़ों से घिरी यह झील अपने बदलते रंगों के लिए जानी जाती है। यहां बैठकर पानी की हल्की लहरों को देखना और ठंडी हवा महसूस करना मन को गहरी शांति देता है। सुबह और शाम का समय यहां सबसे खास माना जाता है।

नुब्रा वैली में प्रकृति का अलग ही सुकून

नुब्रा वैली अपने रेतीले टीलों, हरे-भरे गांवों और शांत माहौल के लिए मशहूर है। यहां की डिस्किट और हुंदर जैसी जगहें आपको भीड़ से दूर एक अलग ही दुनिया का एहसास कराती हैं। नुब्रा वैली में बहती श्योक नदी और खुले आसमान के नीचे बिताया गया समय यादगार बन जाता है।

त्सो मोरीरी झील में मिलेगा सच्चा सुकून

त्सो मोरीरी झील उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो पूरी तरह शांत और कम भीड़ वाली जगह चाहते हैं। यह झील पैंगोंग की तुलना में कम टूरिस्ट वाली है और यहां का माहौल बेहद शांत रहता है। चारों तरफ फैली खामोशी और नीले पानी का नजारा दिल को सुकून से भर देता है।

लामायुरु मठ में आध्यात्मिक शांति

लामायुरु मठ लद्दाख का सबसे पुराना और प्रसिद्ध बौद्ध मठ माना जाता है। पहाड़ की चोटी पर स्थित यह मठ न सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि यहां की शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा भी खास है। यहां कुछ समय बिताने से मन हल्का और सकारात्मक महसूस करता है।

हेमिस नेशनल पार्क में प्रकृति से जुड़ाव

अगर आप शांति के साथ नेचर को करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो हेमिस नेशनल पार्क जरूर जाएं। यह जगह अपनी वाइल्डलाइफ और शांत वातावरण के लिए जानी जाती है। यहां घूमते हुए आपको प्रकृति की असली सुंदरता और सादगी का अनुभव होता है।

शांति के लिए परफेक्ट है लेह शहर

लेह शहर भले ही लद्दाख का मुख्य केंद्र हो, लेकिन यहां भी कई शांत कोने मौजूद हैं। लेह पैलेस, शांत कैफे और आसपास की छोटी पहाड़ियां यहां के सुकून को और खास बना देती हैं। सुबह-सुबह लेह की सड़कों पर टहलना एक अलग ही अनुभव देता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story