Rose Water For Skin: गर्मी में 5 तरीके से गुलाब जल करें इस्तेमाल, स्किन में लौटेगी पुरानी चमक, बनेगी सॉफ्ट

स्किन पर 5 तरीकों से इस्तेमाल करें गुलाब जल।
Rose Water For Skin: गर्मियों का मौसम आते ही त्वचा पर धूप, धूल और पसीने का असर दिखने लगता है। चेहरा थका-थका सा लगता है, स्किन पर चिपचिपाहट बढ़ जाती है और नैचुरल ग्लो जैसे कहीं गायब हो जाता है। ऐसे में जरूरत होती है किसी ऐसे नेचुरल स्किन केयर उपाय की, जो स्किन को न सिर्फ ताजगी दे बल्कि उसे राहत भी पहुंचाए और यहीं आता है गुलाब जल का कमाल।
गुलाब जल एक ऐसा पारंपरिक और असरदार ब्यूटी इंग्रेडिएंट है, जो न सिर्फ त्वचा को ठंडक देता है, बल्कि उसे अंदर से हाइड्रेट भी करता है। इसके हल्के और खुशबूदार कण स्किन को तरोताजा करने के साथ-साथ धूप से हुई जलन को भी कम करते हैं। गर्मियों की तेज़ी में अगर आपकी स्किन को किसी सच्चे साथी की जरूरत है, तो वो गुलाब जल ही है।
5 तरीकों से गुलाब जल का करें इस्तेमाल
नेचुरल टोनर के तौर पर इस्तेमाल
गुलाब जल में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल तत्व त्वचा को साफ रखने में मदद करते हैं। गर्मियों में जब स्किन ऑयली और खुले पोर्स से जूझती है, तब इसे कॉटन पैड में लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। इससे पोर्स की सफाई होती है और स्किन टाइट भी महसूस होती है।
ताज़गी देने वाला फेस मिस्ट
अगर आपका चेहरा गर्मी में बार-बार चिपचिपा और थका हुआ लगता है, तो गुलाब जल को स्प्रे बोतल में भर लें। दिन में 2–3 बार हल्का सा स्प्रे करने से त्वचा में ठंडक आती है और नमी बनी रहती है। इसका फ्रेशनेस इफेक्ट तुरंत दिखता है, और त्वचा दमकने लगती है।
फेस पैक के साथ मिलाएं
गुलाब जल को आप अपने किसी भी फेस पैक के साथ मिला सकते हैं – जैसे मुल्तानी मिट्टी, बेसन या चंदन। यह नमी बनाए रखता है और त्वचा को ठंडा करता है। गर्मी से झुलसी या टैन हो चुकी स्किन पर यह काफी असरदार साबित होता है। साथ ही इससे स्किन साफ और ग्लोइंग दिखती है।
आंखों की देखभाल में करें इस्तेमाल
गुलाब जल आंखों की थकान दूर करने में भी मददगार है। कॉटन पैड को गुलाब जल में भिगोकर 10 मिनट तक आंखों पर रखें। इससे न सिर्फ ठंडक मिलती है, बल्कि डार्क सर्कल और सूजन भी कम होने लगती है। यह तरीका खासकर तब कारगर होता है जब आप स्क्रीन पर लंबा समय बिताते हैं।
सॉफ्ट मेकअप रिमूवर
अगर आप केमिकल फ्री मेकअप रिमूवर चाहती हैं, तो गुलाब जल में थोड़ा एलोवेरा जेल या जोजोबा ऑयल मिलाकर इस्तेमाल करें। यह मिश्रण स्किन को हाइड्रेट भी करता है और मेकअप को बिना रगड़े हटाने में मदद करता है, जिससे गर्मियों में स्किन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता।
गुलाब जल गर्मियों के लिए एक मल्टी-फंक्शनल ब्यूटी टूल है। यह चेहरे को नमी देता है, ठंडक पहुंचाता है और स्किन को डिटॉक्स करता है – वो भी पूरी तरह नेचुरल तरीके से। अगर आप इसे अपने डेली रूटीन में शामिल करें, तो आपकी त्वचा गर्मियों में भी तरोताजा और स्वस्थ बनी रहेगी।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)