Lemon Peels Uses: नींबू का रस निचोड़कर छिलका तो नहीं फेंकते? इससे 5 घरेलू काम बन सकते हैं आसान

Lemon Peels benefits for domestic use
X

घरेलू कामों को आसान बना देंगे नींबू के छिलके।

Lemon Peels Uses: नींबू का रस ही नहीं इसका छिलका भी उपयोगी होता है, जिसे लोग अक्सर फेंक देते हैं। कई घरेलू कामों को ये छिलका आसान बना सकता है।

Lemon Peels Uses: अक्सर हम नींबू का रस निकालकर उसके छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू के छिलके में भी कई ऐसे गुण होते हैं, जो घरेलू कामों से लेकर सेहत और सफाई तक में काम आ सकते हैं? इसमें पाए जाने वाले प्राकृतिक तेल, ऐंटीबैक्टीरियल गुण और खुशबू इसे बेहद उपयोगी बनाते हैं।

नींबू के छिलके का उपयोग आप किचन से लेकर स्किन केयर और ब्यूटी ट्रीटमेंट तक में कर सकते हैं। यह न केवल आपके समय और पैसे की बचत करता है, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी एक इको-फ्रेंडली उपाय है। आइए जानते हैं नींबू के छिलके के 5 ऐसे घरेलू उपयोग जिनसे आपका घर और शरीर दोनों चमक उठेंगे।

बर्तन और सिंक की सफाई में सहायक

नींबू के छिलके में नैचुरल एसिड और ऑयल मौजूद होते हैं, जो चिकनाई और जिद्दी दाग को आसानी से हटाते हैं। आप इसे नमक के साथ मिलाकर सिंक, गैस स्टोव या बर्तनों की सफाई में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ दाग हटते हैं, बल्कि एक ताजा खुशबू भी आती है।

फ्रिज और अलमारी की दुर्गंध दूर करें

अगर आपके फ्रिज या अलमारी से बदबू आती है, तो नींबू के सूखे छिलके एक बेहतरीन नैचुरल डियोडराइज़र का काम करते हैं। बस इन छिलकों को एक कपड़े या डिश में रख दें, और ये दुर्गंध को सोखकर जगह को ताजा और खुशबूदार बना देंगे।

कीटों को भगाने में असरदार

नींबू के छिलके में पाए जाने वाले सिट्रस ऑयल से कीट और मच्छर दूर भागते हैं। छिलकों को खिड़की या दरवाजों के पास रखने से चींटियां और कॉकरोच जैसे कीट दूर रहते हैं। इसे सुखाकर पाउडर बना लें और जहां कीट दिखें, वहां छिड़कें।

त्वचा की देखभाल के लिए फायदेमंद

नींबू के छिलके में विटामिन C और ऐंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को साफ करने और टोनिंग में मदद करते हैं। छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बनाएं और उसे दही या शहद के साथ मिलाकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें। इससे त्वचा चमकदार और साफ दिखती है।

घर को नेचुरल स्मैल से भर देगा

नींबू के छिलकों को पानी में उबालें और उसमें दालचीनी या लौंग मिलाएं। इस मिक्स को कमरे में रखें या स्प्रे बॉटल में भरें और अपने घर में स्प्रे करें। यह एक शानदार नैचुरल रूम फ्रेशनर की तरह काम करता है, जो केमिकल्स से मुक्त होता है।


(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story