Salt Uses: खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता नमक, घर के 5 काम भी बना देता है, जान लें इस्तेमाल का तरीका

5 तरीकों से नमक का करें इस्तेमाल।
Salt Uses: नमक सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने तक सीमित नहीं है। हमारे किचन में रखा ये छोटा-सा सफेद कण कई घरेलू समस्याओं का भी रामबाण इलाज है। चाहे सफाई करनी हो, त्वचा की देखभाल करनी हो या किसी चीज की दुर्गंध मिटानी हो, नमक कई तरीकों से काम आता है। इसे घरेलू नुस्खों का सुपरस्टार कहना गलत नहीं होगा।
पुराने समय से ही नमक का इस्तेमाल केवल खाने में ही नहीं बल्कि स्किन केयर, कपड़े साफ करने, कीड़े भगाने और ऊर्जा संतुलन जैसे कामों में किया जाता रहा है। आइए जानें नमक के ऐसे घरेलू उपाय जो आपके रोजमर्रा के जीवन में बेहद काम आ सकते हैं।
5 तरीकों से नमक का करें इस्तेमाल
स्किन एक्सफोलिएशन के लिए
नमक त्वचा से डेड स्किन हटाने में बहुत फायदेमंद होता है। एक चम्मच नमक को थोड़े से नारियल तेल या ऑलिव ऑयल में मिलाकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। यह स्किन को साफ और चमकदार बनाता है। साथ ही यह पोर्स को डीप क्लीन करता है और ब्लड सर्कुलेशन भी सुधारता है। ध्यान रखें, इसे बहुत जोर से न रगड़ें, खासकर अगर स्किन सेंसिटिव हो।
किचन सिंक और नाली की सफाई
किचन सिंक या नाली में गंदगी और बदबू की समस्या आम है। नमक और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाकर सिंक में डालें और फिर गरम पानी डालें। इससे जमा हुआ चिकनापन साफ होता है और दुर्गंध भी दूर होती है। यह तरीका पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है और केमिकल क्लीनर से बेहतर काम करता है।
कपड़ों से पसीने के दाग हटाने में
पसीने के दाग सफेद कपड़ों पर खासकर बहुत जल्दी दिखने लगते हैं। ऐसे में नमक मददगार होता है। एक कप पानी में 2 चम्मच नमक मिलाकर दाग वाली जगह पर रगड़ें और थोड़ी देर बाद धो लें। यह दाग हल्के करने में असरदार है और कपड़े का रंग भी नहीं उड़ाता।
कीड़े भगाने के लिए
चींटियां या छोटे कीड़े घर में घुस आएं तो नमक उनके लिए रोकथाम बन सकता है। दरवाजों और खिड़कियों के पास या कीड़ों के आने के रास्तों पर नमक छिड़क दें। नमक की तेज कणीय संरचना कीड़ों को परेशान करती है और वे उस जगह से दूर रहते हैं। यह सस्ता, सेफ और केमिकल-फ्री उपाय है।
गले की खराश में राहत के लिए
अगर गले में खराश या दर्द है तो एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर गरारे करें। यह गले की सूजन को कम करता है और बैक्टीरिया को मारता है। दिन में दो बार ऐसा करने से जल्दी राहत मिलती है। ये उपाय खासकर बदलते मौसम में बेहद फायदेमंद होता है।
