Onion Peels Uses: बेकार समझकर फेंक देते हैं प्याज के छिलके? 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, काम बनेंगे आसान

Onion Peels Uses: अक्सर हम प्याज छीलते ही उसके छिलकों को सीधे डस्टबिन में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये भूरे-लाल रंग के छिलके कई घरेलू कामों में बेहद फायदेमंद होते हैं? इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और सूक्ष्म पोषक तत्व न सिर्फ शरीर के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि त्वचा, बाल और पौधों के लिए भी चमत्कारी साबित हो सकते हैं।
प्याज के छिलकों का उपयोग आयुर्वेदिक उपचारों, बालों की देखभाल, प्राकृतिक खाद और यहां तक कि घरेलू सफाई में भी किया जा सकता है। इन्हें सूखाकर, उबालकर या पाउडर बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं प्याज के छिलकों के 5 ऐसे घरेलू उपयोग जिनसे न सिर्फ पैसे की बचत होती है, बल्कि सेहत और पर्यावरण दोनों का भी ख्याल रखा जा सकता है।
प्याज के छिलकों के उपयोग
बालों के लिए नेचुरल टॉनिक
प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर उसका काढ़ा बनाएं और इसे ठंडा करके बालों में आखिरी बार धोने के लिए इस्तेमाल करें। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, डैंड्रफ कम करता है और बालों को नैचुरल चमक देता है। इसके नियमित इस्तेमाल से बाल घने और मजबूत बनते हैं।
पौधों के लिए जैविक खाद
प्याज के छिलकों को पानी में 24 घंटे भिगोकर उसका घोल तैयार करें और इस पानी से पौधों को सींचें। इसमें मौजूद मिनरल्स और पोषक तत्व मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते हैं और पौधों की ग्रोथ को नैचुरल तरीके से बूस्ट करते हैं। यह एक सस्ता और असरदार ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र है।
सूप और कढ़ी में पोषण बढ़ाने के लिए
प्याज के छिलकों को अच्छे से धोकर सूप, कढ़ी या दाल उबालते समय उसमें डाल सकते हैं। पकने के बाद इन्हें छानकर निकाल लें। इससे खाने का स्वाद भी बढ़ता है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को फायदा पहुंचाते हैं, खासतौर पर इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं।
त्वचा की देखभाल में सहायक
प्याज के सूखे छिलकों को पीसकर पाउडर बना लें और फेस पैक या स्क्रब में मिलाकर इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे से गंदगी हटाते हैं और मुहांसों को कम करते हैं। यह एक सस्ता और नेचुरल तरीका है स्किन को क्लीन और फ्रेश रखने का।
घरेलू सफाई के लिए क्लीनिंग सॉल्यूशन
प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर उसका काढ़ा बनाएं और इसे स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल करें। इसमें नैचुरल कीटाणुनाशक गुण होते हैं, जो किचन स्लैब, सिंक आदि की सफाई के लिए कारगर हैं। यह केमिकल-मुक्त और सस्ता क्लीनर है।