Alum Uses: फिटकरी को न समझें मामूली, 5 परेशानियों को मिनटों में करेगी दूर, जानकर होंगे हैरान

Alum Uses: भारतीय रसोई और घरेलू नुस्खों में फिटकरी का नाम लंबे समय से लिया जाता रहा है। यह दिखने में भले ही मामूली पत्थर जैसा हो, लेकिन इसके गुण किसी औषधि से कम नहीं हैं। आयुर्वेद और पारंपरिक घरेलू उपचारों में फिटकरी को शुद्धिकरण, त्वचा की देखभाल और इंफेक्शन से बचाव के लिए बेहद असरदार माना गया है।
फिटकरी एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होती है। यही कारण है कि इसका इस्तेमाल चोट, मुंह की बदबू, पानी की सफाई और यहां तक कि डैंड्रफ जैसी समस्याओं के लिए भी किया जाता है।
फिटकरी दूर करेगी 5 परेशानियां
मुंह की बदबू और दांतों की सफाई में उपयोगी
फिटकरी मुंह की दुर्गंध दूर करने और मसूड़ों की सेहत सुधारने में मददगार होती है। एक गिलास गुनगुने पानी में चुटकीभर फिटकरी पाउडर मिलाकर दिन में एक बार गरारा करने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है और मसूड़े मज़बूत होते हैं। यह संक्रमण को भी रोकती है और दांतों को चमकदार बनाती है।
पानी की शुद्धि में कारगर
गंदे या संदिग्ध पानी को साफ करने के लिए फिटकरी का प्रयोग काफी पुराना और कारगर उपाय है। एक बाल्टी पानी में फिटकरी का छोटा टुकड़ा घुमा देने से उसमें मौजूद मिट्टी और सूक्ष्म गंदगी नीचे बैठ जाती है। इसके बाद ऊपर का पानी साफ हो जाता है, जो घरेलू उपयोग के लिए सुरक्षित माना जाता है।
कट या चोट पर एंटीसेप्टिक के रूप में
अगर त्वचा पर हल्की खरोंच या चोट लग जाए, तो उस स्थान पर थोड़ी सी गीली फिटकरी रगड़ने से खून बहना रुक सकता है और संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है। यह एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक की तरह काम करती है और दर्द से राहत भी देती है।
पसीने की बदबू से राहत
फिटकरी शरीर की दुर्गंध को कम करने में मदद करती है। नहाने के पानी में फिटकरी का टुकड़ा मिलाकर स्नान करने से शरीर से पसीने की बदबू दूर होती है। आप चाहें तो इसे सुखाकर पाउडर बनाकर अंडरआर्म्स पर हल्के हाथों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
डैंड्रफ और स्कैल्प की समस्याओं में लाभकारी
फिटकरी पाउडर और गुलाबजल का मिश्रण सिर की त्वचा पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या कम हो सकती है। इसके एंटीफंगल गुण स्कैल्प को साफ रखते हैं और खुजली जैसी परेशानियों को भी कम करते हैं। हफ्ते में एक या दो बार इसका इस्तेमाल असर दिखाता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श लें।)
(कीर्ति)