Aloe Vera Uses: सनबर्न से राहत दिलाता है ऐलोवेरा, 5 तरीकों से करें यूज़, स्किन को मिलेंगे बड़े फायदे

aloe vera application tips and benefits
X

एलोवेरा जेल लगाने के तरीके एवं फायदे।

Aloe Vera Uses: ऐलोवेरा यानी घृतकुमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसे लगाने से कई तरह के लाभ मिलते हैं।

Aloe Vera Uses: एलोवेरा स्किन के लिए बेहद गुणकारी होता है। इसे त्वचा का नेचुरल हीलर भी कहा जाता है। इसकी पत्तियों में मौजूद जेल में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। स्किन केयर के लिए एलोवेरा को 5 तरीकों से उपयोग किया जा सकता है।

एलोवेरा लगाने से स्किन पर कूलिंग इफेक्ट मिलता है और यह नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की जलन और सूजन को कम करने में भी मदद करते हैं।

एलोवेरा लगाने के 5 तरीके

डायरेक्ट जेल अप्लाई करें

एलोवेरा लीफ से जेल निकालकर फेस पर 15 मिनट लगाएं और फिर पानी से धो लें। एलोवेरा जेल सीधे अप्लाई करने पर स्किन सॉफ्ट और हेल्दी बनती है।

फेस पैक के रूप में

एलोवेरा जेल को फेस पैक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए हल्दी और शहद मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन में नया ग्लो नजर आएगा।

मॉइश्चराइज़र की तरह

आप एलोवेरा को मॉइश्चराइज़र की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए रोज नहाने के बाद एलोवेरा जेल स्किन पर लगाएं, जिससे त्वचा सॉफ्ट और हेल्दी बनेगी।

सनस्क्रीन के बाद

एलोवेरा जेल सनस्क्रीन की तरह भी काम करता है। इससे स्किन टैनिंग से बचाव होता है। इसके लिए बाहर से आने के बाद स्किन को ठंडक देने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं।

ओवरनाइट ट्रीटमेंट

एलोवेरा को रात में सोने से पहले चेहरे और हाथ पैर की स्किन पर अप्लाई किया जा सकता है। अगले दिन इसे सादे पानी से धो लें। इससे स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनेगी।

स्किन पर एलोवेरा लगाने के फायदे

सनबर्न से राहत – एलोवेरा की ठंडक स्किन को सन डैमेज से बचाती है और जलन कम करती है।

ड्राइनेस दूर करता है – यह स्किन को डीप मॉइश्चर देती है और रूखापन हटता है।

पिंपल्स कम करता है – इसके एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स और एक्ने को कंट्रोल करते हैं।

एजिंग साइन घटाता है – इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम करने में मदद करते हैं।

स्किन टोन सुधारता है – रेगुलर यूज़ से स्किन ब्राइट और ग्लोइंग बनती है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)


(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story