Aloe Vera Uses: एलोवेरा से बढ़ेगी चेहरे की चमक! इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, सब करेंगे तारीफ

एलोवेरा से निखरेगी चेहरे की त्वचा।
Aloe Vera Uses: एलोवेरा स्किन के लिए किसी नेचुरल ब्यूटी सीरम से कम नहीं है। इसकी जेल जैसी बनावट त्वचा को नमी देने के साथ उसे अंदर तक रिपेयर करती है। खास बात ये कि इसे हर स्किन टाइप वाले लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर चेहरे पर डलनेस, पिंपल्स या पिग्मेंटेशन की समस्या है, तो एलोवेरा के कुछ आसान घरेलू इस्तेमाल आपकी स्किन को रोशन बना सकते हैं।
आजकल महंगी क्रीम्स के जमाने में एलोवेरा एक ऐसा नेचुरल इंग्रीडिएंट है जो बिना किसी साइड इफेक्ट के ग्लो बढ़ाता है। बस इसे सही तरीके से और नियमित रूप से चेहरे पर लगाया जाए, तो कुछ ही दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जाता है।
एलोवेरा इस्तेमाल करने के 5 तरीके
एलोवेरा जेल बतौर नाइट जेल: रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से त्वचा रातभर रिपेयर होती है। यह डेड स्किन को हटाने, पोर्स को टाइट करने और नेचुरल हाइड्रेशन देने में मदद करता है। नाइट यूज़ के लिए इसे सीधा चेहरे पर लगाने से स्किन सुबह मुलायम और ग्लोइंग नजर आती है। नियमित इस्तेमाल से फेस पर नेचुरल ब्राइटनेस बढ़ जाती है।
एलोवेरा और नींबू फेस पैक: अगर फेस पर टैनिंग या डलनेस है, तो एलोवेरा में कुछ बूंदें नींबू मिलाकर लगाना बेहद असरदार है। नींबू का विटामिन-C स्किन टोन को साफ करता है, जबकि एलोवेरा जलन कम करके चेहरे को सॉफ्ट बनाता है। इसे 10-12 मिनट लगाकर धो दें। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ब्राइट ग्लो दिखने लगता है।
एलोवेरा आइस क्यूब्स: एलोवेरा जेल को आइस ट्रे में जमा लें और सुबह चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। यह स्किन को तुरंत कूलिंग रिलीफ देता है और पफीनेस कम करता है। साथ ही, यह ओपन पोर्स को टाइट करता है और चेहरे पर इंस्टेंट फ्रेश ग्लो लेकर आता है। गर्मियों में यह तरीका बेहद कारगर है और ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद है।
एलोवेरा और गुलाबजल टोनर: एलोवेरा में गुलाबजल मिलाकर एक नैचुरल टोनर तैयार किया जा सकता है। यह स्किन का pH लेवल बैलेंस करने, पोर्स को क्लीन रखने और चेहरे पर हल्की नमी बनाए रखने में मदद करता है। दिन में 2 बार कॉटन से चेहरे पर लगाने से स्किन साफ, स्मूथ और चमकदार रहती है। यह विशेष तौर पर सेंसिटिव स्किन के लिए बढ़िया है।
एलोवेरा और शहद हाइड्रेटिंग मास्क: एलोवेरा और शहद को मिलाकर लगाने से त्वचा को गहरी नमी मिलती है। यह मास्क ड्राई और डल स्किन को तुरंत पोषण देता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो बनाता है। शहद की एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी स्किन को हेल्दी रखती है, जबकि एलोवेरा स्किन को रिपेयर करता है। इसे 15 मिनट लगाकर धो दें।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
