Besan For Skin Care: बेसन के 5 घरेलू नुस्खों से चमक जाएगी स्किन, उम्र से 10 साल छोटे दिखेंगे

besan skin care tips
X

बेसन से स्किन केयर के आसान टिप्स।

Besan For Skin Care: बेसन स्किन केयर के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसे 5 तरीकों से स्किन पर अप्लाई कर चेहरे का ग्लो हासिल किया जा सकता है।

Besan For Skin Care: हमारे यहां सदियों से बेसन का उपयोग स्किन केयर के लिए किया जाता रहा है। बेसन नेचुरल क्लींज़र, एक्सफोलिएटर और टोनर की तरह काम करता है। आप अगर स्किन केयर के लिए मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स यूज करके थक गए हैं, तो बेसन के नेचुरल नुस्खों की मदद से अपनी स्किन का पुराना ग्लो हासिल कर सकते हैं।

बेसन में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इसका रेगुलर यूज चेहरे की रंगत दोबारा लौटाने, टैन हटाने और मुंहासे कम करने में मददगार है।

बेसन के 5 घरेलू नुस्खे हैं असरदार

बेसन और हल्दी का पैक (त्वचा में निखार लाने के लिए): बेसन और हल्दी स्किन केयर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इनसे बना फेस पैक चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। बेसन-हल्दी एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज़ होती हैं जो दाग-धब्बे और सूजन को कम करते हैं। बेसन और हल्दी में गुलाबजल या दूध मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और 15 मिनट चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बनती है।

बेसन और दही (ड्राई स्किन के लिए): ड्राई स्किन यानी रूखी त्वचा के लिए बेसन और दही का फेस पैक बेहद फायदेमंद है। दही त्वचा को मॉइश्चर देता है और बेसन उसे साफ करता है। दोनों को मिलाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा मुलायम, हाइड्रेटेड और फ्रेश लगती है।

बेसन और नींबू (टैन हटाने के लिए): टैनिंग यानी धूप से झुलसी त्वचा के लिए बेसन और नींबू का मिश्रण कारगर है। नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होता है जो त्वचा की रंगत साफ करता है और बेसन डेड स्किन हटाता है। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाने से टैनिंग कम होती है और चेहरा साफ नजर आता है।

बेसन और गुलाबजल (ऑयली स्किन के लिए): ऑयली स्किन वालों के लिए बेसन और गुलाबजल का फेस पैक बहुत फायदेमंद है। यह चेहरे में दिखने वाले एक्स्ट्रा तेल को हटाता है और पोर्स क्लीन करता है। इससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और स्किन इंफेक्शन की आशंका कम होती है।

बेसन और दूध (नेचुरल एक्सफोलिएशन के लिए): बेसन और कच्चा दूध मिलाकर एक हल्का स्क्रब तैयार किया जा सकता है। यह डेड स्किन सेल्स हटाता है और स्किन को स्मूद बनाता है। सप्ताह में 2 बार यह स्क्रब करने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है और चेहरे पर नेचुरल चमक आती है।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story