Lipstick Shades for Winter: मेकअप में जान डाल देंगी 5 तरह की लिपस्टिक, शादी-पार्टी में लगेंगी बेहद खूबसूरत

लिप्सटिक शेड्स
X

सर्दियों के लिए लिप्सटिक शेड्स (Image: grok)

Lipstick Shades for Winter: सर्दियों में शादी या पार्टी में जाने के लिए सही लिपस्टिक शेड चुनें, जो होंठों की ड्राईनेस छुपाकर आपको खूबसूरत दिखाएं।

Lipstick Shades for Winter: सर्दियों का मौसम आते ही होंठो को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। ड्राईनेस की वजह से होंठ जल्दी रूखे दिखने लगते हैं, और ऐसे में अगर सही लिपस्टिक शेड चुन लिया जाए, तो पूरा मेकअप लुक बदल जाता है। खासकर शादी या पार्टी जैसे खास मौकों पर सही लिप कलर न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि आपके कॉन्फिडेंस को भी दोगुना कर देता है।

शादी–पार्टी में जानें के लिए लिपस्टिक शेड

रेड शेड


डीप रेड लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन हमेशा से क्लासिक रहा है। शादी या रिसेप्शन जैसे फंक्शन में डीप रेड शेड चेहरे पर एक रॉयल टच देता है। ये शेड खासकर सिल्क साड़ी, बनारसी या हेवी लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। अगर आपकी स्किन टोन गोरा है, तो डीप रेड आपके लुक को और भी सुंदर बना देगा।

मैरून शेड


मैरून लिपस्टिक पार्टी में जाने के लिए बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है। यह शेड न ज्यादा ब्राइट लगता है, और न ही ज्यादा डल। इसलिए शादी, कॉकटेल पार्टी या फैमिली फंक्शन में मैरून लिपस्टिक आपको खूबसूरत लुक दे सकती है। सर्दियों में वेलवेट सूट या फुल स्लीव गाउन के साथ यह शेड कमाल का लगता है।

न्यूड पिंक शेड


अगर आप हेवी आई मेकअप पसंद करती हैं, तो न्यूड पिंक लिपस्टिक आपके लिए परफेक्ट है। यह शेड सर्दियों में होंठों को सॉफ्ट और नेचुरल लुक देता है। दिन की में न्यूड पिंक लिपस्टिक बेहद खूबसूरत लगती है, और चेहरे पर फ्रेशनेस बनाए रखती है।

वाइन शेड


वाइन कलर लिपस्टिक उन महिलाओं के लिए है, जो अपने लुक को बोल्ड रखना पसंद करती हैं। नाइट पार्टी या रिसेप्शन में वाइन शेड आपको सबसे अलग दिखा सकता है। ब्लैक, नेवी ब्लू या ग्रीन आउटफिट के साथ यह शेड बहुत ही स्टाइलिश लगता है, और पूरे लुक को ग्लैमरस बना देता है।

ब्राउन न्यूड


ब्राउन न्यूड लिपस्टिक आजकल काफी ट्रेंड में है। यह शेड डार्क स्किन टोन पर खास तौर पर बेहद खूबसूरत लगता है। अगर आप कम मेकअप पसंद करती हैं, और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ब्राउन न्यूड लिपस्टिक जरूर ट्राई करें।

सर्दियों में लिप्सटिक लगाने के टिप्स

  • लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाकर 5 मिनट छोड़ दें, ताकि होंठ सॉफ्ट रहें।
  • मैट लिपस्टिक के साथ लिप लाइनर का इस्तेमाल करें
  • सर्दियों में मॉइस्चराइजिंग वाली लिप्सटिक चुनें।

सर्दियों के मौसम में सही लिपस्टिक शेड आपके पूरे मेकअप को निखार सकता है। चाहे शादी हो या पार्टी, ये 5 लिपस्टिक शेड्स आपके लुक में जान डाल देंगे, और आपको भीड़ से अलग दिखाएंगे। बस अपनी स्किन टोन और आउटफिट के हिसाब से सही शेड चुनें, और शादी या पार्टी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story