Goa Travel Tips: फैमिली के साथ गोवा घूमने की है प्लानिंग? 5 बातों का ख्याल रखें, मज़ेदार रहेगी ट्रिप

goa travel tips in hindi
X

गोवा ट्रिप प्लान करते वक्त ध्यान रखने वाली बातें।

Goa Travel Tips: गोवा घूमने के लिए एक बेहद पॉपुलर डेस्टिनेशन है। यहां टकी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Goa Travel Tips: गोवा एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है जहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां के खूबसूरत बीच, शानदार फूड, नाइट मार्केट और रंगीन कल्चर इसे हर टूरिस्ट की पहली पसंद बना देता है। अक्सर लोग गोवा का नाम सुनते ही दोस्तों के साथ मस्ती की सोचते हैं, लेकिन यह जगह फैमिली ट्रिप के लिए भी बेस्ट है। बस जरूरत है कुछ खास बातों का ध्यान रखने की, ताकि आपकी छुट्टियां केवल यादें ही नहीं, बल्कि शानदार अनुभव भी बन सकें।

अगर आप फैमिली के साथ गोवा ट्रिप पर निकल रहे हैं तो थोड़ी-सी प्लानिंग आपको किसी भी असुविधा से बचा सकती है। सही होटल बुकिंग से लेकर लोकल ट्रांसपोर्ट और खाने-पीने की जगहों तक, छोटे-छोटे फैसले आपकी यात्रा को मजेदार और आसान बना देते हैं।

गोवा ट्रैवल से जुड़े 5 टिप्स

होटल बुकिंग समय पर करें: गोवा में टूरिस्ट सीजन के दौरान होटल की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। आप अगर सितंबर में यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं तो फैमिली के लिए पहले से ही होटल बुक कर लें। बीच के पास होटल चुनना बेहतर रहेगा ताकि बार-बार ट्रांसपोर्ट की जरूरत न पड़े।

फैमिली फ्रेंडली बीच चुनें: गोवा में कई बीच ऐसे हैं जो फैमिली के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। पालोलेम बीच, मिरामार बीच और कोलवा बीच बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित और शांत माहौल देते हैं। यहां आप रिलैक्स भी कर सकते हैं और मजेदार वॉटर एक्टिविटीज़ का मजा भी ले सकते हैं।

लोकल फूड और रेस्टोरेंट्स का ध्यान रखें: गोवा का सीफूड और लोकल डिशेज़ काफी फेमस हैं, लेकिन फैमिली ट्रिप में सबके स्वाद का ध्यान रखना जरूरी है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए नॉन-स्पाइसी और हेल्दी फूड वाले रेस्टोरेंट्स चुनें। साथ ही, बोतलबंद पानी का इस्तेमाल करें ताकि किसी को हेल्थ प्रॉब्लम न हो।

लोकल ट्रांसपोर्ट प्लान करें: गोवा में घूमने के लिए स्कूटी और बाइक सबसे पॉपुलर हैं, लेकिन फैमिली ट्रिप के लिए टैक्सी या कार रेंट करना ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक रहेगा। अगर आप नॉर्थ और साउथ गोवा दोनों घूमना चाहते हैं तो एक दिन के लिए ड्राइवर सहित कार बुक करना बेस्ट रहेगा।

हेल्थ और सेफ्टी का ख्याल रखें: बीच पर बच्चों और बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें। धूप से बचाव के लिए सनस्क्रीन, कैप और हल्के कपड़े पैक करना न भूलें। मेडिकल किट साथ रखें ताकि छोटी-मोटी हेल्थ इमरजेंसी में परेशानी न हो।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story