Leather Sofa And Shoes: बारिश में लेदर सोफा-शूज को नमी, फंगस से बचाना है? 5 घरेलू टिप्स आएंगे काम

leather sofa and shoes care tips in monsoon
X
लेदर सोफा और शूज की देखभाल के टिप्स।
Leather Sofa And Shoes: मानसून में लेदर से बने सोफा और शूज की सही देखभाल जरूरी है। इसमें कुछ घरेलू टिप्स मददगार हो सकते हैं।

Leather Sofa And Shoes: मानसून का मौसम जहां सुकून और ठंडक लेकर आता है, वहीं यह नमी और फंगस जैसी समस्याएं भी साथ लाता है। खासकर घर के लेदर फर्नीचर और जूतों को इस मौसम में खास देखभाल की जरूरत होती है। अगर थोड़ी-सी लापरवाही हो जाए, तो चमड़े का सामान जल्दी खराब हो सकता है, उसमें बदबू आने लगती है या फफूंदी लग सकती है।

लेदर सोफा और शूज महंगे भी होते हैं और इन्हें दोबारा खरीदना आसान नहीं होता। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से सावधानी बरतें। इस लेख में हम आपको बताएंगे बारिश में लेदर आइटम्स की केयर के 5 आसान और असरदार टिप्स, जो इन्हें लंबे समय तक सुरक्षित और चमकदार बनाए रखेंगे।

1. सुखाने के लिए सीधा धूप में न रखें

बारिश में गीले हुए लेदर शूज या सोफा को सीधा तेज धूप में सुखाने से चमड़ा सख्त और क्रैक होने लगता है। इसके बजाय छांव या हवा वाली जगह में सूखने दें। पंखे के नीचे रखने से बेहतर ड्राइंग होती है और चमड़े की क्वालिटी भी बनी रहती है।

2. वॉटरप्रूफिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें

लेदर शूज या बैग्स पर वॉटरप्रूफिंग स्प्रे छिड़कना एक अच्छा उपाय है। इससे पानी सीधा चमड़े में नहीं समाता और नुकसान नहीं करता। बाजार में कई अच्छे लेदर प्रोटेक्शन स्प्रे मिलते हैं, जिन्हें मौसम शुरू होने से पहले एक कोट जरूर देना चाहिए।

3. फंगस से बचाव के लिए नियमित सफाई

नमी में लेदर आइटम्स पर जल्दी फंगस जमने लगती है। इससे बचने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार सूखे और साफ कपड़े से वाइप करें। चाहें तो विनेगर और पानी को मिलाकर हल्के हाथ से सफाई कर सकते हैं। इससे फंगस भी हटती है और बदबू भी नहीं आती।

4. अखबार या सिलिका जेल का करें इस्तेमाल

लेदर जूतों के अंदर नमी जमा न हो, इसके लिए अखबार भरना एक बढ़िया तरीका है। सोफा के आसपास सिलिका जेल के पैकेट रखने से भी वातावरण की नमी को कंट्रोल किया जा सकता है। ये दोनों चीजें नमी सोखती हैं और फंगस बनने से रोकती हैं।

5. लेदर कंडीशनर से करें पोषण

बरसात में चमड़े को पोषण की जरूरत होती है ताकि वह मुलायम बना रहे। इसके लिए लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल करें, जो इसकी चमक को बरकरार रखेगा और उसे फटने से भी बचाएगा। महीने में एक बार इसका प्रयोग पर्याप्त होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story