Monsoon Tips: नमी की वजह से रजाई-कंबल से आने लगी है स्मैल? 5 तरीकों से दूर करें बदबू, हो जाएंगे ड्राई

रजाई-कंबल की बदबू को 5 तरीकों से करें दूर।
Monsoon Tips: बरसात के मौसम में नमी और सीलन की वजह से घर के कई सामानों में दुर्गंध आने लगती है, जिनमें सबसे आम हैं रजाई और कंबल। लंबे समय तक अलमारी में बंद रहने और सूरज की रोशनी न मिलने के कारण इनमें सीलन जम जाती है, जिससे एक अजीब सी बदबू फैलने लगती है। यह दुर्गंध न केवल असहजता पैदा करती है, बल्कि इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं, जैसे एलर्जी, सांस की तकलीफ और त्वचा की जलन।
कई बार लगातार बारिश की वजह से धूप में इन्हें सुखाना भी संभव नहीं होता, जिससे स्थिति और खराब हो जाती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि बिना धूप के भी कैसे रजाई और कंबलों से सीलन की बदबू को हटाया जा सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप बरसात में भी अपने कंबल और रजाई को ताजा और महकदार बनाए रख सकते हैं।
बेकिंग सोडा से करें दुर्गंध दूर
बेकिंग सोडा नमी और दुर्गंध को सोखने में बेहद कारगर होता है। रजाई या कंबल पर हल्का सा बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। इसके बाद वैक्यूम क्लीनर या ब्रश से इसे साफ कर लें। इससे बदबू काफी हद तक दूर हो जाएगी और कपड़े भी ताजगी महसूस करने लगेंगे।
चारकोल पैकेट रखें अलमारी में
एक्टिवेटेड चारकोल नमी और बदबू को खींचने में माहिर होता है। बाजार में आसानी से मिलने वाले चारकोल पैकेट को रजाई या कंबल के पास रखें। यह न केवल दुर्गंध कम करेगा बल्कि सीलन को भी सोख लेगा। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो पहाड़ी या ज्यादा नम इलाकों में रहते हैं।
एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल
रजाई-कंबल पर फ्रेशनेस लाने के लिए आप लैवेंडर, यूकेलिप्टस या टी-ट्री ऑयल जैसे एसेंशियल ऑयल का स्प्रे बना सकते हैं। एक स्प्रे बोतल में थोड़ा पानी लें और उसमें कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। अब इसे रजाई पर हल्के से छिड़कें। इससे न केवल महक आएगी, बल्कि बैक्टीरिया भी खत्म होंगे।
हेयर ड्रायर या ब्लोअर से करें ड्राय
जब धूप नहीं निकले, तो हेयर ड्रायर या कपड़े सुखाने वाले ब्लोअर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह रजाई और कंबल में जमी नमी को हटाने में मदद करता है। ड्रायर को कम तापमान पर रखें और एक समान दूरी से हवा दें।
अखबार और नमक का अनोखा उपाय
रजाई को एक बड़े प्लास्टिक बैग में रखें, उसमें कुछ अखबार और कपड़े में बंधा नमक रख दें। अखबार और नमक दोनों ही नमी को सोखने में मदद करते हैं। कुछ घंटों में सीलन और बदबू कम हो जाती है।
बरसात के मौसम में रजाई-कंबलों की दुर्गंध से परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऊपर बताए गए आसान घरेलू उपायों से आप बिना धूप के भी इन्हें ताजगी और स्वच्छता से भर सकते हैं। थोड़ी सी सावधानी और नियमित देखभाल से आप पूरे मानसून में अपने घर को महकता और स्वास्थ्यदायक बनाए रख सकते हैं।
(कीर्ति)