Termite Probem: दीमक से लकड़ी का फर्नीचर, किताबें खराब होने की नहीं रहेगी चिंता, कर लें बस ये 5 काम

home remedies for  termites deemak kaise khtm karen
X

घर से दीमक के सफाए के टिप्स।

Termite Probem: दीमक एक ऐसी समस्या है जो कि अगर घर में हो जाए तो बड़ी मुश्किलें पैदा कर सकती है। कुछ घरेलू उपायों से इससे निजात पाई जा सकती है।

Termite Probem: बारिश के मौसम में घर को दीमक से बचाना बेहद जरूरी होता है। अक्सर इन दिनों में दीमक दीवार पर या फर्नीचर, किताबों पर लग जाती है, जिससे बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। नमी का मौसम दीमक को पनपने के लिए मुफीद होता है। ऐसे में दीमक से बचाव के उपाय जरूरी हैं।

दीमक का असर सिर्फ घर की सुंदरता ही नहीं बिगाड़ता, बल्कि आपकी मेहनत से खरीदी गई चीज़ों को पूरी तरह नष्ट कर सकता है। आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से घर से दीमक का पूरी तरह से सफाया कर सकते हैं। जानते हैं ऐसे 5 तरीकों के बारे में।

5 नुस्खे दीपक से दिलाएंगे छुटकारा

बोरिक पाउडर का इस्तेमाल करें

दीपक से बचाव के लिए बोरिक पाउडर उपयोग करें। बोरिक पाउडर दीमकों के लिए ज़हर की तरह काम करता है। इसे लकड़ी की दरारों, अलमारी के किनारों और दीवारों के पास छिड़कने से दीमक मरने लगती हैं। इसका नियमित उपयोग दीमक को दोबारा पनपने नहीं देता।

नीम का तेल

नीम में नेचुरल कीट-नाशक गुण होते हैं। नीम का तेल स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर छिड़कें जहां दीमक है या लग सकती है। दीमक नीम के तेल की गंध और प्रभाव से दूर भागती हैं। यह तरीका पूरी तरह से नेचुरल और सेहत के लिए सुरक्षित है।

नमक और पानी का घोल

आप नमक के पानी से भी घर की दीमक का सफाया कर सकते हैं। नमक और गर्म पानी मिलाकर एक स्प्रे तैयार करें और उसे दीमक वाली जगहों पर छिड़कें। यह घोल दीमकों के शरीर में पानी की कमी कर देता है जिससे वे मर जाते हैं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं फायदेमंद है, बल्कि दीमक भगाने के लिए भी ये एक असरदार नुस्खा है। एलोवेरा जेल को उन जगहों पर लगा दें जहां दीमक पनप गई हो। एलोवेरा की चिकनाहट और गंध दीमक को वहां से दूर करती है।

धूप और हवा लगाएं

दीमक को पनपने के लिए नमी और अंधेरे की दरकार होती है। ऐसे में किताबें, कपड़े, लकड़ी के सामान समय-समय पर धूप में रखें। घर में वेंटिलेशन अच्छा रखें ताकि नमी न बढ़े। इससे दीमक से बचाव हो सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story