Monsoon Clothes: बारिश में कई दिनों तक नहीं सूखते कपड़े? 5 आसान टिप्स अपनाएं, गीली शर्ट, टी-शर्ट फटाफट सूखेगी

how to clothes dry fast in monsoon
X

बारिश में कपड़े जल्दी सुखाने के टिप्स।

Monsoon Clothes: बारिश में धुले हुए कपड़ों को सुखाना एक बड़ी चुनौती होती है। इस परेशानी को कुछ टिप्स आजमाकर बहुत हद तक कम किया जा सकता है।

Monsoon Clothes: मानसून का मौसम जहां एक ओर ठंडी हवा और हरियाली लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर कपड़े सुखाना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है। लगातार बारिश और वातावरण में नमी के कारण गीले कपड़े दिनों तक सूख नहीं पाते, जिससे बदबू आने लगती है और फंगस का खतरा बढ़ जाता है। खासकर छोटे घरों या फ्लैट्स में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।

ऐसे में जरूरी है कि हम ऐसे घरेलू उपाय अपनाएं जो बिना धूप के भी कपड़ों को जल्दी सुखा सकें। सही तकनीक और थोड़ी समझदारी से आप नमी और बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं बारिश में कपड़े जल्दी सुखाने के 5 आसान लेकिन कारगर टिप्स।

स्पिन और ड्राई मोड का करें पूरा इस्तेमाल

वॉशिंग मशीन का स्पिन मोड कपड़ों से अतिरिक्त पानी निकालने का सबसे तेज़ और आसान तरीका है। कपड़े धोने के बाद उन्हें एक बार फिर सिर्फ स्पिन मोड में चला दें। इससे कपड़े लगभग 80% तक सूख जाते हैं और हवा में जल्दी सूखने के लिए तैयार हो जाते हैं। मशीन का ड्राई मोड भी उपयोग करें, अगर आपके पास यह सुविधा मौजूद है।

कमरे में पंखे और वेंटिलेशन का सहारा लें

अगर धूप नहीं है, तो कमरे में पंखा और वेंटिलेशन चालू रखें। गीले कपड़े खुले कमरे में फैलाकर उनके पास पंखा चला दें। अगर संभव हो तो खिड़कियां खुली रखें ताकि हवा का संचार बना रहे। हवा चलने से कपड़े जल्दी सूखते हैं और उनमें से नमी और गंध भी निकल जाती है।

टॉवेल ट्रिक अपनाएं

गीले कपड़े सुखाने के लिए एक सूखा टॉवेल लें और उसमें कपड़ा लपेटकर कसकर निचोड़ें। इससे गीले कपड़ों का अतिरिक्त पानी टॉवेल सोख लेता है। यह तरीका खासतौर पर छोटे कपड़ों के लिए बहुत प्रभावी होता है और बाद में कपड़े जल्दी सूख जाते हैं।

हैंगर और दूरी का रखें ध्यान

कपड़ों को सुखाते समय उन्हें हैंगर पर टांगें और एक-दूसरे से थोड़ी दूरी पर रखें। इससे हवा चारों ओर से कपड़ों को घेरेगी और वे जल्दी सूखेंगे। कपड़ों को overlapping न रखें, क्योंकि इससे अंदर की सतह देर से सूखती है और बदबू आने लगती है।

आयरन से करें फिनिशिंग

अगर कपड़े हल्के-फुल्के गीले रह गए हैं, तो उन्हें आयरन करके सुखाया जा सकता है। आयरन की गर्मी से नमी तुरंत उड़ जाती है और कपड़े फुली ड्राय हो जाते हैं। यह तरीका ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, खासकर जब जल्दी तैयार होना हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story