Natural Scrub: 5 चीजों से घर पर बना लें नेचुरल स्क्रब, स्किन रहेगी सॉफ्ट और हेल्दी, दिखेगी चमकदार

Natural Scrub: मानसून का मौसम जहां मन को ठंडक और सुकून देता है, वहीं स्किन के लिए यह मौसम कई तरह की समस्याएं भी लेकर आता है। लगातार उमस, नमी और धूल-मिट्टी की वजह से चेहरे पर डेड स्किन जमा होने लगती है, जिससे स्किन डल और बेजान दिखने लगती है। यही नहीं, मानसून में खुले पोर्स, मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या भी आम हो जाती है।
ऐसे में स्किन को डीप क्लीन करने और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए नेचुरल स्क्रब का इस्तेमाल सबसे बेहतर उपाय है। घरेलू चीजों से बना स्क्रब न सिर्फ केमिकल फ्री होता है, बल्कि यह स्किन को पोषण भी देता है। आइए जानते हैं 5 ऐसी चीजों के बारे में जिनसे आप घर पर ही असरदार और नेचुरल स्क्रब तैयार कर सकते हैं।
5 चीजें करेंगी नेचुरल स्क्रब का काम
ओट्स और शहद स्क्रब
ओट्स त्वचा से डेड स्किन हटाने में बेहद असरदार होते हैं, वहीं शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है। दो चम्मच ओट्स को दरदरा पीसकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो लें। यह स्क्रब स्किन को क्लीन और ग्लोइंग बनाता है।
कॉफी और नारियल तेल स्क्रब
कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ टैनिंग भी दूर करती है। नारियल तेल स्किन को गहराई से पोषण देता है। एक चम्मच कॉफी पाउडर में आधा चम्मच नारियल तेल मिलाएं और इस मिक्सचर को चेहरे या बॉडी पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
नींबू और चीनी स्क्रब
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड स्किन को ब्राइट करता है और चीनी एक्सफोलिएशन में मदद करती है। एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच दरदरी चीनी मिलाएं। इस स्क्रब को खासकर कोहनी, घुटनों और टैनिंग वाली जगहों पर इस्तेमाल करें। हफ्ते में 2 बार उपयोग से फर्क नजर आने लगेगा।
बेसन और दही स्क्रब
बेसन स्किन की गहराई से सफाई करता है और दही उसे सॉफ्ट बनाता है। एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक रगड़ें। यह स्क्रब ऑयली स्किन वालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है।
संतरे के छिलके और गुलाबजल स्क्रब
संतरे के सूखे छिलकों को पीसकर उसमें गुलाबजल मिलाएं। यह स्क्रब स्किन से डलनेस हटाकर उसे नैचुरल ग्लो देता है। हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल करने से चेहरे की चमक बनी रहती है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)