Gardening Tips: 5 चीजों से तैयार कर लें देसी खाद, पौधों की ग्रोथ होगी तेज, कम खर्च में काम बनेगा

घर में खाद तैयार करने की विधि। (Image-AI)
Gardening Tips: पौधों की सही देखभाल के लिए समय-समय पर उन्हें खाद देना जरूरी होता है। मार्केट की कैमिकल वाली खाद के बजाय आप घर पर ही देसी खाद तैयार कर सकते हैं। ये खाद पौधों को जरूरी पोषण देने में मदद करती है। बाजार में मिलने वाली फर्टिलाइज़र में केमिकल होते हैं, जो लंबे समय में मिट्टी और पौधे दोनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में देसी खाद एक बेहतरीन विकल्प है।
देसी खाद से न सिर्फ पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं, बल्कि मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार आता है। इससे पौधे तेजी से बढ़ते हैं और बीमारियों से भी बचे रहते हैं। आइए जानते हैं 5 चीजों से देसी खाद बनाने का तरीका।
देसी खाद बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें
किचन वेस्ट – सब्जियों के छिलके, फल के छिलके, चाय पत्ती, अंडे के छिलके
गाय का गोबर – सूखा या ताजा (खाद बनने की प्रक्रिया तेज करता है)
सूखे पत्ते और घास – गार्डन से साफ की गई सूखी सामग्री
पुराना मिट्टी या गमले की मिट्टी – बेस के लिए
गुड़ या मट्ठा – अच्छे बैक्टीरिया के विकास के लिए
पानी – नमी बनाए रखने के लिए
बड़ी बाल्टी या टब/कंपोस्टिंग बॉक्स – खाद बनाने का कंटेनर
देसी खाद तैयार करने की विधि
आप अगर बागवानी के शौकीन हैं तो घर की 5 चीजों से हर्बल फर्टिलाइज़र तैयार कर लें। इसके लिए किचन वेस्ट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें ताकि वह जल्दी सड़ सके। गोबर, सूखे पत्ते और थोड़ी मिट्टी भी साथ रखें।
कंपोस्टिंग बिन या टब में पहले सूखे पत्ते, फिर किचन वेस्ट, फिर थोड़ा गोबर और ऊपर से मिट्टी डालकर परत तैयार करें। इसी तरह परत-दर-परत भरते जाएं। बीच में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते रहें ताकि मिश्रण न ज्यादा सूखा हो और न गीला। खाद तैयार होने के दौरान समय-समय पर लकड़ी या रॉड से हिलाएं जिससे हवा मिलती रहे और खाद जल्दी तैयार हो।
फर्मेंटेशन का समय
खाद के लिए तैयार की गई सामग्री दो से तीन हफ्तों में ही सड़ने लगती है। इस तरह लगभग एक महीने में देसी खाद बनकर तैयार हो जाती है। मिश्रण जब मिट्टी जैसा दिखने लगे और बदबू ना आए, तो समझिए खाद तैयार है।
खाद को छानकर पौधों की मिट्टी में मिलाएं या गमलों की ऊपरी परत पर डालें। यह पोषण देने के साथ-साथ मिट्टी की नमी भी बनाए रखेगी। इस तरह आप पौधों की अच्छी देखभाल कर सकते हैं।
