Relationship Tips: पहली बार डेट पर जा रहे हैं? इन 5 बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकती है शर्मिंदगी

पहली बार डेट को लेकर ध्यान रखने वाली बातें।
Relationship Tips: पहली डेट हर किसी के लिए खास होती है। दिल में उत्साह भी होता है और थोड़ी घबराहट भी। क्या पहनें, क्या बोलें, कैसे बिहेव करें ये सारे सवाल दिमाग में घूमते रहते हैं। कई बार छोटी-सी गलती भी पूरे इंप्रेशन को बिगाड़ सकती है। अगर आप पहली बार डेट पर जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
सही तैयारी और थोड़ा-सा कॉन्फिडेंस आपकी डेट को यादगार बना सकता है। आइए जानते हैं वो 5 जरूरी बातें, जिनका ख्याल न रखा तो शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है।
डेट के दौरान इन बातों का ख्याल रखें
कपड़ों का सही चुनाव करें: पहली डेट पर ओवरड्रेस या अंडरड्रेस दोनों ही गलत साबित हो सकते हैं। ऐसे कपड़े पहनें जिनमें आप कंफर्टेबल महसूस करें। साफ-सुथरे और मौके के हिसाब से कपड़े आपके पर्सनैलिटी को निखारते हैं। जरूरत से ज्यादा तड़क-भड़क या अजीब फैशन से बचें।
समय पर पहुंचना बेहद जरूरी: लेट पहुंचना आपकी गैर-जिम्मेदारी दिखा सकता है। पहली डेट पर समय की पाबंदी बहुत मायने रखती है। अगर किसी वजह से लेट हो रहे हैं, तो पहले ही सामने वाले को इंफॉर्म कर दें। इससे आपका पॉजिटिव इंप्रेशन बनेगा।
बातचीत में दिखाएं समझदारी: पहली डेट पर खुद की तारीफों या पुरानी रिलेशनशिप की बातें करने से बचें। बातचीत को हल्का, मजेदार और पॉजिटिव रखें। सामने वाले की बात ध्यान से सुनें और बीच-बीच में सवाल पूछें, इससे इंटरेस्ट दिखता है।
मोबाइल से बनाएं दूरी: डेट के दौरान बार-बार फोन देखना या चैट करना सामने वाले को इग्नोर करने जैसा लगता है। कोशिश करें कि फोन साइलेंट पर रखें और पूरा फोकस सामने बैठे व्यक्ति पर हो। इससे कनेक्शन मजबूत बनता है।
शिष्टाचार और बॉडी लैंग्वेज का रखें ध्यान: आपकी बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ कहती है। जरूरत से ज्यादा फॉर्मल या ओवर-कैजुअल न हों। विनम्रता, स्माइल और सम्मानजनक व्यवहार पहली डेट को सफल बना सकता है। खाने-पीने और बात करने में बेसिक मैनर्स जरूर फॉलो करें।
छोटी-छोटी बातें जो बनाती हैं बड़ी छाप: धन्यवाद कहना, दरवाजा खोलना, बिल को लेकर बहस न करना जैसी छोटी बातें सामने वाले को अच्छा महसूस कराती हैं। पहली डेट पर ईमानदारी और नेचुरल रहना सबसे बड़ी कुंजी होती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
