Flight Travel: पहली बार कर रहे हैं फ्लाइट में ट्रैवल? भूलकर भी न ले जाएं 5 चीजें, पड़ जाएंगे लेने के देने

फ्लाइट में ट्रैवल के दौरान भूलकर भी न ले जाएं 5 चीजें।
Banned Products in Flight: हवाई यात्रा करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद ज़रूरी होता है। एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ वस्तुओं को फ्लाइट में ले जाने पर प्रतिबंध लगाती हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने पर न केवल आपका सामान जब्त हो सकता है, बल्कि कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है।
यदि आप पहली बार फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं या अक्सर सफर करते हैं, तो यह जानना आवश्यक है कि कौन-कौन सी चीज़ें फ्लाइट में ले जाना मना है। इससे न केवल आपकी यात्रा सुगम होगी, बल्कि सुरक्षा जांच के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सकेगा। आइए, जानते हैं ऐसी 5 प्रमुख वस्तुओं के बारे में जिन्हें फ्लाइट में ले जाना प्रतिबंधित है।
भूलकर भी 5 चीजें न करें कैरी
तेज़ धार वाले औज़ार और हथियार
फ्लाइट में किसी भी प्रकार के तेज़ धार वाले औज़ार जैसे चाकू, कैंची, ब्लेड, बॉक्स कटर, तलवार, कुल्हाड़ी आदि को ले जाना सख्त मना है। ये वस्तुएं सुरक्षा के लिहाज से खतरा पैदा कर सकती हैं, इसलिए इन्हें हैंड बैगेज में रखने की अनुमति नहीं होती। यदि आवश्यक हो, तो इन्हें चेक-इन बैगेज में उचित पैकिंग के साथ रखा जा सकता है।
नकली या खिलौना हथियार
खिलौना बंदूकें, नकली हथियार, या किसी भी प्रकार के हथियार की प्रतिकृति को फ्लाइट में ले जाना मना है। ये वस्तुएं असली हथियारों जैसी दिख सकती हैं और सुरक्षा जांच में भ्रम पैदा कर सकती हैं, जिससे सुरक्षा में चूक हो सकती है।
ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थ
पेट्रोल, डीजल, लाइटर फ्लूड, माचिस, पटाखे, आतिशबाज़ी, स्प्रे पेंट, थिनर आदि ज्वलनशील पदार्थों को फ्लाइट में ले जाना सख्त मना है। ये पदार्थ आग लगने या विस्फोट का कारण बन सकते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
100 मिलीलीटर से अधिक लिक्विड, जेल और एयरोसोल
हैंड बैगेज में 100 मिलीलीटर से अधिक तरल पदार्थ, जैसे पानी, शैम्पू, लोशन, परफ्यूम, क्रीम, टूथपेस्ट आदि ले जाना मना है। यदि आवश्यक हो, तो इन्हें 100 मिलीलीटर की पारदर्शी, रिसीलेबल प्लास्टिक बैग में रखा जा सकता है। इससे अधिक मात्रा के तरल पदार्थों को चेक-इन बैगेज में ही रखा जाना चाहिए।
लिथियम बैटरी और पावर बैंक
लिथियम बैटरी और पावर बैंक को चेक-इन बैगेज में रखना मना है, क्योंकि ये अधिक गर्म होकर आग का कारण बन सकते हैं। इन्हें केवल हैंड बैगेज में ही रखा जा सकता है, और उनकी क्षमता निर्धारित सीमा (आमतौर पर 100 Wh) के भीतर होनी चाहिए।