Floor Cleaning Tips: पोछे के पानी में मिला दें 5 चीजें, शीशे के जैसा चमकने लगेगा फ्लोर

फ्लोर क्लीनिंग के आसान टिप्स। (Image-AI Creation)
Floor Cleaning Tips: घर की सफाई में अहम हिस्सेदारी फर्श की होती है। फ्लोर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है और यही वो जगह है जहां सबसे ज्यादा धूल, गंदगी और बैक्टीरिया जमा होते हैं। अक्सर लोग रोज़ाना पोछा तो लगाते हैं लेकिन फिर भी फ्लोर चिपचिपा और गंदा रह जाता है। उस पर पैरों के निशान साफ दिखते हैं। ऐसे में पोछे के पानी में कुछ चीजों को मिलाकर फर्श को दोबारा चमकाया जा सकता है।
अगर आप बाल्टी में पोछे के पानी के साथ कुछ खास चीजें मिला दें, तो फर्श न केवल साफ दिखेगा बल्कि उसमें चमक भी आएगी। स्मैल और चिपचिपाहट की समस्या भी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। जानिए ऐसी 5 चीजों के बारे में जो आपके घर को प्रोफेशनल क्लीनिंग जैसा बनाएंगी।
सिरका: सिरका एक नैचुरल बैक्टीरिया किलर है। यह फर्श की चिपचिपाहट हटाने में बहुत असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए एक बाल्टी पानी में 1 कप सफेद सिरका मिलाकर पोछा लगाएं। यह ना सिर्फ फर्श को साफ करता है, बल्कि बदबू को भी खत्म करता है।
नींबू का रस: नींबू का रस सिर्फ सेहत ही को नहीं सुधारता है, इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड गंदगी को ढीला करते हैं और सतह को चमकदार बनाते हैं। एक बाल्टी पानी में दो नींबू के रस को मिलाएं। नींबू की खुशबू से घर में ताजगी भी बनी रहती है।
बेकिंग सोडा: अगर आपका फ्लोर बहुत गंदा हो या कहीं चिकनाई जमी हो, तो बेकिंग सोडा बहुत कारगर है। यह एक स्क्रब की तरह काम करता है। 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर इससे पोछा लगाएं। चिपचिपाहट पोछा लगाने के कुछ ही मिनटों में गायब हो जाएगी।
डेटॉल या सेनिटाइज़र: क्लीनिंग के साथ फर्श को बैक्टीरिया फ्री करने के लिए 1-2 कैप डिटॉल या किसी अच्छे सेनिटाइज़र को बाल्टी में मिलाएं। इससे फ्लोर न सिर्फ साफ बल्कि हाइजेनिक भी हो जाएगा।
नमक (सादा या सेंधा): नमक एक नैचुरल क्लीनिंग एजेंट माना जाता है। यह फर्श की पुरानी गंदगी को ढीला करने का काम करता है और सतह को चमकदार बनाता है। एक टेबलस्पून नमक को पानी में डालकर घोलें और पोछा लगाएं खासतौर पर किचन और बाथरूम में।
(कीर्ति)
