Turmeric Curd Face Mask: हल्दी और दही का फेस मास्क बढ़ाएगा चेहरे का ग्लो, स्किन को मिलेंगे 5 फायदे

turmeric curd face mask
X

हल्दी, दही का फेस मास्क चेहरे का बढ़ाएगा ग्लो।

Turmeric Curd Face Mask: दही और हल्दी से तैयार फेस मास्क चेहरे का ग्लो बढ़ाने का काम करता है। इससे स्किन को अन्य फायदे भी मिलते हैं।

Turmeric Curd Face Mask: प्राकृतिक सुंदरता के लिए रसोई में मौजूद सामग्री सबसे सुरक्षित और प्रभावी मानी जाती है। उन्हीं में से एक है दही और हल्दी का फेस मास्क, जो त्वचा की देखभाल के लिए सदियों से इस्तेमाल होता आ रहा है। दही में जहां लैक्टिक एसिड और प्रोटीन होते हैं, वहीं हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे को स्वस्थ और निखरा हुआ बनाते हैं।

आज के प्रदूषित वातावरण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बीच अगर आप कुछ नैचुरल और असरदार तलाश रहे हैं, तो दही-हल्दी फेस मास्क एक बेहतरीन विकल्प है। यह न केवल त्वचा को बाहरी रूप से सुंदर बनाता है, बल्कि अंदर से भी उसकी गुणवत्ता को सुधारता है। आइए जानें इस फेस मास्क के 5 प्रमुख फायदे।

चेहरे की रंगत निखारे

दही और हल्दी का मिश्रण त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है और नई कोशिकाओं को जन्म देता है। इससे चेहरे की रंगत निखरती है और त्वचा दमकने लगती है। हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है जो पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है और दही लैक्टिक एसिड के जरिए स्किन को एक्सफोलिएट करता है।

मुंहासे और दाग-धब्बों से राहत

हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा पर होने वाले कीटाणुओं को खत्म करते हैं और मुंहासों को रोकते हैं। दही में मौजूद जिंक और लैक्टिक एसिड त्वचा को ठंडक देकर लालिमा और सूजन को कम करते हैं। यह मास्क नियमित रूप से लगाने से दाग-धब्बे भी हल्के पड़ने लगते हैं।

त्वचा में नमी बनाए रखे

अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो गई है, तो दही-हल्दी का मास्क उसे जरूरी नमी प्रदान करता है। दही एक नैचुरल मॉइश्चराइज़र की तरह काम करता है और त्वचा की गहराई तक जाकर उसे हाइड्रेट करता है। यह खासतौर पर सर्दियों में त्वचा को फटने से बचाता है।

झुर्रियों और उम्र के प्रभाव को घटाए

इस फेस मास्क में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जिससे समय से पहले होने वाली झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं। हल्दी की सूजनरोधी विशेषता त्वचा को टाइट और जवां बनाए रखने में मदद करती है।

सन टैन हटाने में असरदार

धूप में झुलसी त्वचा के लिए दही-हल्दी का फेस मास्क बेहद कारगर है। दही त्वचा को ठंडक देता है और हल्दी मेलानिन को नियंत्रित करती है। इससे त्वचा का टैन धीरे-धीरे कम होने लगता है और त्वचा का प्राकृतिक रंग वापस आता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story