Honey For Skin Care: 5 तरीकों से शहद से बढ़ेगा स्किन ग्लो, सब पूछेंगे दमकते चेहरे का राज़

शहद से चेहरे का ग्लो बढ़ाने के टिप्स।
Honey For Skin Care: मानसून का सीजन बहुत खुशनुमा होता है, लेकिन इस मौसम में स्किन की खास देखभाल जरूरी है। ऐसे में शहद त्वचा की केयर करने में मदद करता है। इसे स्किन पर अप्लाई करने से नेचुरल मॉइश्चर मिलने के साथ त्वचा नरिश होती है। आप बारिश के दिनों में शहद को स्किन पर 5 तरीकों से लगातार त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रख सकते हैं।
शहद एक ऐसा नेचुरल इंग्रेडिएंट है जो त्वचा को नमी देने, डिटॉक्स करने और चमक बढ़ाने में बेहद असरदार है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और हीलिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो बारिश में स्किन के लिए वरदान साबित हो सकती हैं।
5 तरीकों से शहद से करें स्किन केयर
फेस क्लींजर की तरह करें यूज़
शहद का यूज फेस क्लींजर की तरह किया जा सकता है। इसके लिए शहद को सीधे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से 2-3 मिनट मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे रोमछिद्रों में जमी गंदगी निकल जाएगी। हर दिन सुबह या रात को इसे क्लीनज़र की तरह इस्तेमाल करने से चेहरा नेचुरली ग्लो करने लगता है।
नींबू के साथ स्किन पर करें अप्लाई
एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं और चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखें। यह पैक डार्क स्पॉट्स, सन टैनिंग और दाग-धब्बों को हल्का करता है। नींबू की ब्लीचिंग प्रॉपर्टी और शहद की नमी देने वाली खूबी मिलकर त्वचा को साफ और ब्राइट बनाते हैं।
ओट्स और शहद का एक्सफोलिएटर
ओट्स और शहद से आप चेहरे को चमका सकते हैं। एक चम्मच शहद में आधा चम्मच ओट्स पाउडर मिलाकर स्क्रब बनाएं। चेहरे पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक स्क्रब करें और फिर धो लें। यह डेड स्किन हटाकर त्वचा को स्मूद और ग्लोइंग बनाता है।
एलोवेरा और शहद का मॉइश्चराइज़र
एलोवेरा जेल में थोड़ा सा शहद मिलाकर एक नेचुरल मॉइश्चराइज़र तैयार करें। इसे रोज़ रात को सोने से पहले लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेट करता है और पिंपल्स, जलन जैसी समस्याओं से राहत देता है।
दूध और शहद का इंस्टेंट ग्लो पैक
एक चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा में नमी लाता है और चमक देता है। किसी पार्टी या फंक्शन से पहले इसे आजमाकर देखें, चेहरा दमक उठेगा।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
(कीर्ति)
