Papaya for Skin: चेहरे पर 5 तरीकों से पपीता करें इस्तेमाल, स्किन का बढ़ा ग्लो देखकर सब होंगे हैरान

Papaya for Skin: पपीता न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी बेहद असरदार माना जाता है। इसमें मौजूद एंजाइम्स, विटामिन ए, सी और एंटीऑक्सीडेंट्स डेड स्किन को हटाने, दाग-धब्बे कम करने और चेहरे को नेचुरल ग्लो देने का काम करते हैं। यही वजह है कि पपीता फेस पैक और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप चाहते हैं कि स्किन बिना केमिकल्स के दमके और जवां दिखे, तो पपीता एक बेहतरीन होम रेमेडी है। इसे अलग-अलग तरीकों से चेहरे पर लगाने से स्किन क्लीन, हाइड्रेट और सॉफ्ट बनती है।
स्किन परे 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
पपीता फेस पैक
पपीते का गूदा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। पके हुए पपीते के गूदे को मैश करके सीधे चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे से गंदगी और टैनिंग हटेगी और स्किन ग्लो करेगी।
पपीता और शहद का पैक
इस पैक को तैयार करने के लिए पपीते के गूदे में एक चम्मच शहद मिलाएं। यह फेस पैक ड्राई स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद है। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करती है और पपीता डेड स्किन हटाकर स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
पपीता और नींबू का पैक
अगर चेहरे पर दाग-धब्बे या पिग्मेंटेशन है तो पपीते में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर लगाएं। यह पैक स्किन टोन को बराबर करता है और चेहरे की रंगत निखारता है। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करें।
पपीता और दही का फेस पैक
पपीते में दही मिलाकर लगाने से चेहरे की अंदर से सफाई होती है। इससे बंद पोर्स क्लीन हो जाते हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को हाइड्रेट करता है जबकि पपीता नेचुरल एक्सफोलिएटर का काम करता है। यह पैक ऑयली स्किन वालों के लिए भी फायदेमंद है।
पपीता स्क्रब
पपीते के टुकड़ों में चीनी या कॉफी पाउडर मिलाकर स्क्रब बनाएं। इस स्क्रब की चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। यह नेचुरल स्क्रब ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और डेड स्किन हटाकर स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बना देता है।
(कीर्ति)
