Milk Skin Care: ठंडे दूध से स्किन में आएगा नया ग्लो, 5 तरीके से करें इस्तेमाल, 20 के आएंगे नज़र

Milk Skin Care: ठंडे दूध का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए सदियों से किया जा रहा है। दूध का ब्यूटी सीक्रेट त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए होता है। दूध में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और लैक्टिक एसिड स्किन को नेचुरल तरीके से निखारने का काम करते हैं। खासतौर पर ठंडा दूध, स्किन पर ताजगी और ठंडक देने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाता है।
ठंडा दूध स्किन के लिए वरदान साबित हो सकता है। यह टैनिंग, ड्राईनेस और डलनेस को कम करने में मदद करता है। जानते हैं ठंडे दूध से स्किन केयर करने के 5 आसान और असरदार तरीके।
क्लींजर के रूप में ठंडा दूध
ठंडे दूध का यूज़ क्लींजर के तौर पर किया जाता है। एक कॉटन बॉल को ठंडे दूध में भिगोकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। यह स्किन से गंदगी और ऑयल हटाकर उसे साफ और सॉफ्ट बनाता है।
सन टैन हटाने के लिए
ठंडा दूध स्किन की टैनिंग दूर करने में मदद करता है। इसे नींबू रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन ब्राइट और क्लीन हो जाएगी।
ड्राई स्किन को हाइड्रेट करना
स्किन हाइड्रेट करने के लिए ठंडा दूध यूज होता है। सूखी त्वचा पर ठंडा दूध लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को मॉइश्चराइज करता है और ड्राइनेस कम करता है।
डार्क सर्कल्स के लिए
रुई को ठंडे दूध में डुबोकर आंखों पर रखें और 10 मिनट तक रिलैक्स करें। यह डार्क सर्कल्स को हल्का करने और आंखों की थकान दूर करने में मदद करता है। ये घरेलू नुस्खा काफी असरदार होता है।
सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक
ठंडे दूध में बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। यह स्किन को नेचुरल ग्लो देता है और उसे मुलायम बनाता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
