Skin Care Tips: मेकअप उतारने के बाद 5 तरीकों से करें स्किन केयर, बनी रहेगी हेल्दी और ग्लोइंग

how to do skin care after removing makeup
X

मेकअप उतारने के बाद स्किन केयर के टिप्स।

Skin Care Tips: मेकअप लगाने के बाद उसी सही तरीके से उतारना जरूरी है। इसके बाद स्किन की देखभाल बेहद जरूरी होती है।

Skin Care Tips: मेकअप हर महिला की ब्यूटी रूटीन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेकअप लगाने से ज्यादा जरूरी होता है उसे सही तरीके से उतारना और स्किन की देखभाल करना। अगर आप मेकअप हटाने के बाद स्किन केयर को नज़रअंदाज़ करती हैं, तो स्किन पर डलनेस, पिंपल्स और एजिंग के लक्षण जल्दी दिखाई देने लगते हैं। इसलिए रात के समय का स्किन केयर रूटीन आपकी खूबसूरती बनाए रखने की सबसे ज़रूरी स्टेप है।

दरअसल, मेकअप उतारने के बाद स्किन की ऊपरी परत से नमी और नैचुरल ऑयल हट जाते हैं। ऐसे में स्किन को वापस हाइड्रेशन और पोषण की ज़रूरत होती है। आइए जानते हैं मेकअप के बाद स्किन की सेहत बनाए रखने के असरदार तरीके, जो आपकी स्किन को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखेंगे।

मेकअप उतारने के बाद स्किन केयर के 5 टिप्स

मेकअप हटाने के बाद क्लींजिंग ज़रूर करें: मेकअप रिमूवर से चेहरा साफ करने के बाद भी स्किन पर कई बार ऑयल और प्रोडक्ट्स के कण रह जाते हैं। इसलिए डबल क्लींजिंग करें पहले ऑयल-बेस्ड क्लींजर, फिर माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोएं। इससे पोर्स डीपली क्लीन होते हैं और स्किन डल नहीं लगती।

टोनर लगाना न भूलें: मेकअप हटाने के बाद टोनर स्किन का पीएच बैलेंस बनाए रखता है। गुलाब जल या एल्कोहल-फ्री टोनर से स्किन को हल्के हाथों से साफ करें। इससे स्किन टाइट और फ्रेश महसूस करती है।

मॉइश्चराइजिंग जरूरी है: क्लींजिंग के बाद स्किन ड्राई हो जाती है, इसलिए मॉइश्चराइजिंग स्टेप कभी स्किप न करें। हल्का और नॉन-स्टिकी मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि स्किन में नमी बनी रहे और सॉफ्टनेस बरकरार रहे।

आंखों और होंठों का रखें ध्यान: मेकअप के बाद आंखों और होंठों की स्किन सबसे ज्यादा सेंसिटिव होती है। आंखों के लिए अंडर-आई क्रीम और होंठों के लिए हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाएं। इससे डार्क सर्कल्स और क्रैक्ड लिप्स से बचाव होता है।

स्किन को ब्रीद करने दें: मेकअप के बाद स्किन को कुछ घंटे आराम देना जरूरी है। चेहरे पर कोई भारी क्रीम या मेकअप दोबारा न लगाएं। स्किन को नेचुरली सांस लेने दें ताकि कोशिकाएं खुद को रिपेयर कर सकें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story