Aloe Vera for Skin: चेहरे पर नया ग्लो ला देगा एलोवेरा, 5 तरीकों से करें यूज़, सब पूछेंगे चमक का राज़

चेहरे पर एलोवेरा जेल अप्लाई करने के तरीके।
Aloe Vera for Skin: चेहरे की नेचुरल ग्लो और फ्रेशनेस बरकरार रखना आज हर किसी की चाहत है। अगर आप भी चेहरे पर बिना साइड इफेक्ट के नेचुरल ग्लो चाहते हैं, तो एलोवेरा आपका बेस्ट फ्रेंड साबित हो सकता है। इसकी जेल स्किन को ठंडक देती है, डेड सेल्स हटाती है और स्किन को भीतर से पोषण देती है।
एलोवेरा में मौजूद विटामिन A, C, E और एंटीऑक्सीडेंट तत्व स्किन की गहराई से सफाई करते हैं और दाग-धब्बों को हल्का करते हैं। यही वजह है कि इसे नेचुरल स्किन हीलर कहा जाता है। आइए जानते हैं एलोवेरा के ऐसे असरदार तरीके, जिनसे आप अपने चेहरे पर नया ग्लो ला सकते हैं।
5 तरीकों से स्किन पर अप्लाई करें एलोवेरा
एलोवेरा जेल बतौर मॉइश्चराइज़र: एलोवेरा जेल एक नेचुरल मॉइश्चराइज़र है जो स्किन को बिना ऑयली बनाए हाइड्रेट रखता है। रोज सुबह चेहरा धोकर हल्का-सा एलोवेरा जेल लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। यह स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है।
सनबर्न और टैनिंग के लिए राहत: धूप में निकलने से स्किन पर टैनिंग और जलन होना आम बात है। ऐसे में एलोवेरा जेल एक कूलिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसे फ्रिज में ठंडा करके टैन वाले हिस्से पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें इससे स्किन को तुरंत ठंडक और राहत मिलेगी।
फेस पैक के रूप में इस्तेमाल: एलोवेरा जेल में हल्दी और गुलाबजल मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक चेहरे की गहराई से सफाई कर दाग-धब्बों को हल्का करता है और स्किन को नेचुरल ब्राइटनेस देता है।
मुंहासों और दाग-धब्बों के लिए असरदार: एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। रात में सोने से पहले थोड़ी-सी जेल को मुंहासों या पिंपल्स पर लगाएं। कुछ ही दिनों में सूजन और दाग कम होने लगेंगे।
मेकअप प्राइमर के रूप में उपयोग: एलोवेरा जेल मेकअप के नीचे एक नेचुरल बेस की तरह काम करता है। यह स्किन को स्मूद बनाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है। एक पतली परत चेहरे पर लगाएं, 2 मिनट बाद मेकअप शुरू करें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
