August Tourist Places: अगस्त में घूमने का प्लान है? 5 जगहें करें एक्सप्लोर, जमकर करेंगे एन्जॉय

august travel tips
X

अगस्त में घूमने के लिए लोकप्रिय जगहें।

August Tourist Places: अगस्त का महीना घूमने के लिहाज से काफी मुफीद होता है। हर तरफ हरियाली आपके दिल को खुश कर देती है।

August Tourist Places: अगस्त का महीना बारिश और हरियाली का तोहफा लेकर आता है। मानसून के इस सुहावने मौसम में घूमने-फिरने का मजा ही कुछ और होता है। जब तापमान हल्का-फुल्का और मौसम खुशनुमा होता है, तब दिल करता है कि किसी हिल स्टेशन, बीच या नेचर से भरी जगह पर कुछ सुकून भरे पल बिताए जाएं। इस महीने स्कूलों में छुट्टियां भी रहती हैं और कई जगहों पर स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों की वजह से लॉन्ग वीकेंड का मौका भी मिल जाता है।

ऐसे में अगर आप अगस्त में ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत में कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जो इस मौसम में और भी आकर्षक लगती हैं। इनमें गोवा, मसूरी और शिमला जैसी फेमस डेस्टिनेशन के अलावा कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जो मानसून के दौरान अपने प्राकृतिक सौंदर्य से मन मोह लेती हैं। आइए जानते हैं अगस्त में घूमने की 5 शानदार जगहों के बारे में।

गोवा – समुद्र की लहरों के साथ मानसून का मजा

अगस्त में गोवा की बारिश इसकी खूबसूरती को दोगुना कर देती है। बीच पर हल्की-हल्की बारिश, कम भीड़ और हरियाली से भरपूर नजारे इस जगह को मॉनसून लवर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं। इस मौसम में आप डूडसागर वॉटरफॉल्स भी देख सकते हैं जो अपनी पूरी रफ्तार में होते हैं।

मसूरी – पहाड़ों की रानी का मानसूनी रूप

उत्तराखंड की मसूरी अगस्त में बादलों से घिरी हुई होती है। पहाड़ों पर छाई हरियाली, शांत वातावरण और कैम्पटी फॉल जैसे स्पॉट्स मानसून में बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह जगह कपल्स और फैमिली दोनों के लिए बेस्ट है।

शिमला – हरियाली और ठंडक का परफेक्ट मेल

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला अगस्त में बारिश से ताजगी से भर जाती है। यहां का रिज, मॉल रोड और कुफरी जैसे स्पॉट्स मानसून में अलग ही रंग दिखाते हैं। ट्रैवल के लिए यह एक बजट फ्रेंडली और शांत जगह है।

मेघालय – बादलों का घर, जहां हरियाली ही हरियाली

अगर आप थोड़ी हटकर जगह तलाश रहे हैं तो मेघालय जरूर जाएं। चेरापूंजी और मावल्यन्नोंग जैसे स्थान अगस्त में बेहद खूबसूरत हो जाते हैं। यहां की झरने, गुफाएं और क्लीन विलेज एक्सपीरियंस मानसून को यादगार बना देते हैं।

कुर्ग – कर्नाटक का मिनी स्कॉटलैंड

कुर्ग की घाटियां और कॉफी प्लांटेशन्स अगस्त में बहुत आकर्षक लगते हैं। यह जगह ट्रेकिंग, नेचर वॉक और फोटोग्राफी के लिए जानी जाती है। यहां की बारिश हल्की होती है और हरियाली आंखों को सुकून देती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story