Pachmarhi Places: पचमढ़ी घूमने जाएं तो मिस न करें 5 जगहें, फैमिली के साथ विजिट बनेगी यादगार

पचमढ़ी घूमने के लिए लोकप्रिय जगहें।
Pachmarhi Popular Places: मध्य प्रदेश की हरी-भरी वादियों में बसा यहां का पचमढ़ी एकमात्र हिल स्टेशन है। नेचुरल ब्यूटी के साथ ही एकदम शांत पसंद करने वालों के लिए पचमढ़ी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां कि नेचुरल केव्स, फॉल्स, मंदिर सभी को आकर्षित करती है। आप अगर परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं तो पचमढ़ी का रुख कर सकते हैं।
यहां मौसम सालभर सुहाना रहता है और घूमने के लिए ऐसी कई जगहें हैं जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद आएंगी। आइए जानते हैं पचमढ़ी की पांच सबसे खास जगहें, जिन्हें देखे बिना आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी।
पचमढ़ी की 5 लोकप्रिय जगहें
बी फॉल्स: बी फॉल्स पचमढ़ी का सबसे मशहूर झरना है और फैमिली पिकनिक के लिए एक शानदार जगह है। 150 फीट ऊंचाई से गिरता हुआ यह झरना देखने में जितना सुंदर है, उतना ही इसकी आवाज भी सुकून देने वाली होती है। यहां तक पहुंचने के लिए करीब 400 सीढ़ियां उतरनी पड़ती हैं, लेकिन जब आप नीचे पहुंचते हैं, तो सामने फैला नज़ारा हर थकावट मिटा देता है।
पांडव गुफाएं: पौराणिक मान्यता के अनुसार, इन गुफाओं में पांडवों ने अपने वनवास का कुछ समय बिताया था। ये पांच गुफाएं एक छोटी पहाड़ी पर स्थित हैं और अब एक संरक्षित स्मारक हैं। इतिहास और वास्तुकला में रुचि रखने वालों के लिए यह जगह बेहद रोचक है। आसपास बना बगीचा बच्चों और फैमिली के लिए आराम करने की भी जगह देता है।
धूपगढ़: धूपगढ़ पचमढ़ी का सबसे ऊंचा प्वाइंट है और यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा बेहद मनमोहक होता है। अगर आप अपने परिवार के साथ एक शांत और रोमांटिक माहौल में समय बिताना चाहते हैं, तो शाम के समय धूपगढ़ जरूर जाएं। यहां का मौसम और बदलते रंगों का दृश्य, आपकी ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना देगा।
जटाशंकर गुफा: यह धार्मिक स्थल शिव भक्तों के लिए खास महत्व रखता है। यह एक प्राकृतिक गुफा है, जहां शिवलिंग जैसी आकृति बनी हुई है। गुफा के अंदर से बहता ठंडा पानी इसे और भी रहस्यमयी बनाता है। यहां की प्राकृतिक चट्टानें और वातावरण बच्चों को भी रोमांचित कर देते हैं।
हांडी खोह: करीब 300 फीट गहरी यह घाटी एक रहस्यमयी कहानी के साथ जुड़ी है। यहां का नज़ारा रोमांचक है और प्रकृति से घिरे इस स्थान पर खड़े होकर आप बादलों को अपने पास महसूस कर सकते हैं। फैमिली फोटो के लिए यह एक बेहतरीन स्पॉट है और यादों में बस जाने वाला अनुभव देता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
