Mount Abu Places: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन का करें रुख, दिल खुश कर देंगे नज़ारें, 5 स्पॉट हैं शानदार

Mount Abu Famous Places
X

माउंट आबू में घूमने वाली लोकप्रिय जगहें। 

Mount Abu Places: माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है जो काफी खूबसूरती समेटे हुए है। जून के महीने में आप यहां विजिट कर हेल्दी टाइम बिता सकते हैं।

Mount Abu Places: राजस्थान के अरावली पर्वत शृंखला में बसा माउंट आबू, राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो अपनी ठंडी जलवायु, हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ हर साल हज़ारों पर्यटक सुकून और ताजगी की तलाश में आते हैं। इतिहास, संस्कृति और प्रकृति के संगम वाला यह स्थल धार्मिक, रोमांचक और पारिवारिक पर्यटन के लिए एक आदर्श गंतव्य है।

माउंट आबू सिर्फ गर्मी से राहत पाने का स्थान ही नहीं, बल्कि यह एक आध्यात्मिक, रोमांटिक और साहसिक अनुभव भी प्रदान करता है। यहाँ की पहाड़ियाँ, झीलें और ऐतिहासिक मंदिर हर वर्ग के सैलानियों को आकर्षित करते हैं।

माउंट आबू की 5 जगहें हैं शानदार

नक्की झील (Nakki Lake):

माउंट आबू की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है नक्की झील। यह एक कृत्रिम झील है, जिसके चारों ओर की हरियाली और पहाड़ियां इसे बेहद खूबसूरत बनाती हैं। पर्यटक यहां बोटिंग का आनंद ले सकते हैं और पास की मार्केट में खरीदारी कर सकते हैं। शाम के समय झील के किनारे टहलना और सूर्यास्त देखना बहुत ही सुकूनदायक अनुभव होता है।

दिलवाड़ा जैन मंदिर (Dilwara Temples):

यह मंदिर संगमरमर की अद्भुत नक्काशी के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। 11वीं और 13वीं सदी में बने इन मंदिरों की वास्तुकला देखते ही बनती है। यह जैन धर्म के तीर्थ स्थल हैं, परंतु हर धर्म के पर्यटक यहाँ कला और शांति की अनुभूति के लिए आते हैं। मंदिरों का शांत वातावरण और सफाई इसे और भी पवित्र बनाता है।

गुरु शिखर (Guru Shikhar):

यह माउंट आबू का सबसे ऊँचा स्थान है, जो समुद्र तल से लगभग 1,722 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ से पूरे माउंट आबू और आस-पास की घाटियों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। यहाँ एक गुरु दत्तात्रेय मंदिर भी स्थित है, जो धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। ट्रैकिंग और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग समान है।

टोड रॉक (Toad Rock):

नक्की झील के पास स्थित यह चट्टान एक मेंढ़क के आकार की है, जिसे देखकर हर पर्यटक आश्चर्यचकित हो जाता है। यह एक लोकप्रिय व्यू पॉइंट है जहाँ से झील और आस-पास की हरियाली का सुंदर दृश्य दिखाई देता है। एडवेंचर पसंद करने वाले लोग यहां चढ़ाई करके रोमांच का अनुभव करते हैं और फोटो खिंचवाना नहीं भूलते।

हनीमून पॉइंट (Honeymoon Point):

यह स्थान सूर्यास्त के खूबसूरत नज़ारों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ से अरावली पर्वत शृंखला की घाटियाँ और सूरज की आखिरी किरणें देखने लायक होती हैं। कपल्स के लिए यह एक रोमांटिक लोकेशन है, पर परिवार और फोटोग्राफर्स के लिए भी यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story