New Year Celebration: नया साल हिल स्टेशन पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं? इन 5 फेमस जगहों का रुख करें

New Year Celebration: आप अगर नए साल की शुरुआत शोर-शराबे से दूर, ठंडी हवा और पहाड़ों की खूबसूरती के बीच करना चाहते हैं, तो हिल स्टेशन से बेहतर ऑप्शन कुछ नहीं हो सकता। बर्फ से ढकी चोटियां, लकड़ी के कॉटेज, अलाव और शानदार सनसेट ये सब मिलकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बना देते हैं।
भारत में ऐसे कई फेमस हिल स्टेशन हैं, जहां नए साल पर खास रौनक देखने को मिलती है। कहीं बर्फबारी का रोमांच है तो कहीं पार्टी और नाइटलाइफ का मज़ा। अगर आप भी इस न्यू ईयर किसी खास जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये हिल स्टेशन आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए।
5 हिल स्टेशनों पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर
शिमला, हिमाचल प्रदेश
शिमला नए साल के मौके पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है। यहां की मॉल रोड, रिज और क्रिसमस-न्यू ईयर की रौनक टूरिस्ट्स को खूब लुभाती है। बर्फबारी का मज़ा, कैफे कल्चर और पार्टी नाइट्स शिमला को न्यू ईयर के लिए परफेक्ट बनाते हैं।
मनाली, हिमाचल प्रदेश
अगर आप एडवेंचर और पार्टी दोनों का मज़ा लेना चाहते हैं, तो मनाली बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां न्यू ईयर के दौरान स्नोफॉल, स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और बोनफायर पार्टी का अलग ही क्रेज़ रहता है। कपल्स और यंग ट्रैवलर्स के बीच मनाली खासा पॉपुलर है।
मसूरी, उत्तराखंड
'क्वीन ऑफ हिल्स' कही जाने वाली मसूरी नए साल के जश्न के लिए एक शानदार जगह है। यहां की शांत वादियां, कैमेल्स बैक रोड और गन हिल से दिखने वाला नज़ारा नए साल की शुरुआत को सुकूनभरा बना देता है। परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए मसूरी एक बेहतरीन विकल्प है।
नैनीताल, उत्तराखंड
झीलों के शहर नैनीताल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का अपना ही मज़ा है। नैनी झील के किनारे टहलना, बोटिंग और रात में जगमगाती रोशनी के बीच जश्न मनाना बेहद खास अनुभव देता है। यहां ठहरने और घूमने के कई शानदार ऑप्शन मिल जाते हैं।
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
अगर आप कुछ अलग और शांत माहौल में नया साल मनाना चाहते हैं, तो दार्जिलिंग एक बढ़िया चॉइस है। कंचनजंगा की बर्फीली चोटियों का नज़ारा, चाय बागान और टॉय ट्रेन की सवारी न्यू ईयर ट्रिप को यादगार बना देती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
