Statue of Unity: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने जा रहे हैं? आसपास की 5 जगहें भी जरूर देखें, यादगार बनेगी ट्रिप

famous places near statue of unity
X

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास की फेमस जगहें। (Image-AI)

Statue of Unity: गुजरात के अहमदाबाद के नजदीक स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ ही अन्य जगहें भी घूमने का प्लान किया जा सकता है।

Statue of Unity: गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आज देश के सबसे चर्चित टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है। यह न केवल दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और नेतृत्व का प्रतीक भी है, जिसे देखने हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। आप भी अगर इसे देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके साथ आसपास की कुछ जगहों की विजिट भी जरूर करें।

सिर्फ ट्रिप लौट आने पर आप कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने के चूक सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जिन्हें आप फैमिली के साथ घूम सकते हैं।

5 जगहों की विजिट बनेगी यादगार

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

गुजरात के केवड़िया में स्थित यह विशाल प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है। यह प्रतिमा सरदार पटेल के योगदान को श्रद्धांजलि है। इसमें बनी गैलरी से नर्मदा नदी और आसपास का नज़ारा अद्भुत लगता है। अंदर लगी लिफ्ट से आप 135 मीटर ऊंचाई तक जा सकते हैं, जहां से व्यू पॉइंट पर खड़े होकर आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को निहार सकते हैं।

वैली ऑफ फ्लावर्स

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से बिल्कुल नजदीक वैली ऑफ फ्लावर्स है और ये रंग-बिरंगा गार्डन 600 एकड़ में फैला है। यहां 100 से ज्यादा प्रजातियों के फूल लगे हैं, जो पूरे साल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

सरदार सरोवर डैम

नर्मदा नदी पर बना यह विशाल डैम भारत की सबसे बड़ी जल परियोजनाओं में से एक है। मानसून में जब डैम के गेट खुलते हैं, तो इसकी भव्यता देखते ही बनती है। डैम के नज़दीक बने व्यू पॉइंट से इस शानदार नज़ारे का आनंद लिया जा सकता है।

जंगल सफारी पार्क

आप वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं तो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास स्थित यह जंगल सफारी पार्क जरूर जाएं। यहां बाघ, शेर, हिरण, पक्षी और अन्य जानवरों को प्राकृतिक माहौल में देखा जा सकता है। बच्चों के लिए यह जगह खासतौर पर अट्रैक्शन पाइंट रहेगी।

कैक्टस गार्डन

दुनिया भर से लाए गए इन पौधों को एक ही जगह पर देखना एक अनोखा अनुभव होता है। यह अनोखा गार्डन 450 से अधिक कैक्टस प्रजातियों का घर है।यहां का शांत वातावरण फोटोग्राफी और रिलैक्स करने के लिए शानदार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story