Parenting Tips: बच्चे को अपना काम खुद करना सिखाएं, 5 पैरेंटिंग टिप्स इसमें करेंगे आपकी मदद

how to make child self deciplined
X

बच्चे को आत्मनिर्भर बनाने के टिप्स।

Parenting Tips: बच्चे को अपना काम खुद करने की हैबिट डालना बेहद जरूरी होता है। इसमें कुछ पैरेंटिंग टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

Parenting Tips: हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा जिम्मेदार बने और अपने छोटे-छोटे काम खुद करना सीखे। लेकिन कई बार प्यार और लाड़-प्यार में बच्चे कम रिस्पॉन्सिबल हो जाते हैं, उनमें सेल्फ वर्क की प्रवृत्ति पैदा नहीं हो पाती है। यही वजह है कि पैरेंटिंग में सही दिशा दिखाना बेहद जरूरी है।

अगर शुरुआत से ही बच्चों को छोटे-छोटे काम खुद करने की आदत डाली जाए तो यह उनकी पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास दोनों को मजबूत बनाता है। ऐसा करने से बच्चे धीरे-धीरे समय मैनेजमेंट, जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता सीखते हैं।

5 पैरेंटिंग टिप्स बच्चे में लाएंगे सुधार

छोटे कामों से शुरुआत कराएं: बच्चे को शुरुआत में आसान काम सिखाएं जैसे अपने खिलौने समेटना, स्कूल बैग तैयार करना या जूते पॉलिश करना। इससे उन्हें जिम्मेदारी लेने की आदत पड़ेगी और धीरे-धीरे बड़े काम भी सीखने लगेंगे।

गलतियों पर डांटें नहीं, समझाएं: अगर बच्चा काम करते समय गलती करता है तो उसे डांटे नहीं बल्कि प्यार से समझाएं। गलतियों से सीखने पर बच्चा आत्मविश्वासी बनेगा और दोबारा सही तरीके से काम करने की कोशिश करेगा।

रूटीन बनाएं: बच्चे को रोजमर्रा की चीजें समय पर करने की आदत डालें। जैसे पढ़ाई, खेलने और सोने का समय तय कर दें। इससे उनमें अनुशासन आएगा और वे अपने काम खुद करना सीखेंगे।

तारीफ करें: जब बच्चा अपना काम खुद करता है तो उसकी तारीफ जरूर करें। ऐसा करने से यह उसकी हौसला-अफजाई करेगा और वह और अच्छे से काम करने की कोशिश करेगा। पॉजिटिव रिइनफोर्समेंट बच्चों को मोटिवेट करता है।

जिम्मेदारी सौंपें: बच्चे को घर के छोटे-छोटे कामों की जिम्मेदारी ज़रूर दें, जैसे पौधों को पानी देना या मेज पर खाना लगाना। इससे उन्हें परिवार का हिस्सा होने का अहसास होगा और वे खुद पर भरोसा करना सीखेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story