Parenting Tips: टीनएज बच्चे की पापा से दिन पर दिन बढ़ रही हैं दूरियां? 5 तरीकों से संभालें हालात

बच्चे के साथ बेहतर रिलेशनशिप बनाने के टिप्स।
Parenting Tips: पिता और बेहद का रिश्ता बेहद अहम और संवेदनशील होता है। खासतौर पर तब जब बच्चा किशोरावस्था में पहुंच चुका हो। टीनएजर बच्चे की मानसिक स्थिति और पिता का व्यवहार कई बार दोनों के रिश्तों में इमोशनल कनेक्ट कम कर देता है। ऐसी स्थिति महसूस होने पर कुछ पैरेंटिंग टिप्स अपनाए जा सकते हैं, जिससे इस असहज स्थिति से निपटा जा सके।
कई बार काम की अधिकता या फिर कम बातचीत होने की वजह से भी रिश्ते में दूरी बढ़ती दिखाई देने लगती है। ऐसे में बच्चा खुद को इमोशनली अकेला महसूस कर सकता है। ऐसे में रिश्ते को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कुछ टिप्स आज़माए जा सकते हैं।
5 टिप्स रिश्ता बनाएंगे मजबूत
साथ में समय बिताएं: पिता का बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना बेहद जरूरी है। बच्चे के साथ रोज़ कम से कम आधा घंटा वक्त बिताएं। इस दौरानट बच्चे के साथ खेलें, बातें करें या उसकी पढ़ाई में मदद करें। यह छोटा सा समय भी रिश्ते में बड़ा बदलाव ला सकता है।
उनकी बातों को ध्यान से सुनें: टीनएज में बच्चा बहुत सेंसेटिव हो जाता है। अक्सर पापा बच्चे की बातें जल्दी में टाल देते हैं। लेकिन अगर आप इत्मिनान से बच्चे की छोटी-छोटी बातें भी सुनेंगे तो उसे लगेगा कि उसकी अहमियत है और वह खुद को आपसे जुड़ा महसूस करेगा।
डिजिटल गैप कम करें: आजकल बच्चे और पेरेंट्स दोनों ही मोबाइल और गैजेट्स में ज्यादा वक्त बिताने लगे हैं। पिता होने के नाते आप कोशिश करें कि जब बच्चे के साथ हों तो फोन और लैपटॉप से दूरी बनाएं। यह आपके रिश्ते को और मजबूत करेगा।
बच्चे की रुचि को अपनाएं: बच्चे की पसंद और रुचि को समझना और उसमें शामिल होना बतौर पिता बेहद जरूरी है। चाहे वह क्रिकेट हो, पेंटिंग हो या फिर वीडियो गेम, अगर आप बच्चे के साथ इन एक्टिविटीज़ में शामिल होंगे तो बच्चा और करीब आएगा।
इमोशनल सपोर्ट बनें: बच्चे की ज़िंदगी में पापा का रोल सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। जरूरत है कि आप उसके इमोशन समझें, उसकी परेशानी सुनें और मुश्किल समय में उसे हिम्मत दें। यह रिश्ता और भी गहरा बना देता है।
