Parenting Tips: पढ़ाई से जी चुराता है आपका बच्चा? पैरेंट्स 5 तरीकों से कर सकते हैं मदद

बच्चे का पढ़ाई में इंट्रेस्ट बढ़ाने के तरीके।
Parenting Tips: पढ़ाई का नाम सुनते ही ज्यादातर बच्चे इससे जी चुराते नजर आते हैं। मोबाइल, टीवी और इंटरनेट की लत की वजह से बच्चे पढ़ाई से दूरी बनाने लगते हैं। ऐसे में माता-पिता के लिए यह टेंशन की बात होती है कि बच्चा पढ़ाई में ध्यान क्यों नहीं देता और कैसे उसका मन पढ़ाई की ओर लगाया जाए?
अगर आपका बच्चा पढ़ाई से जी चुराता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। थोड़ी समझदारी और सही तरीके अपनाकर आप उसका पढ़ाई को लेकर इंट्रेस्ट पैदा कर सकते हैं। कुछ तरीके अपनाकर पैरेंट्स बच्चों की मदद कर सकते हैं।
5 तरीकों से पढ़ाई में दिलचस्पी जगाएं
पढ़ाई को मजेदार बनाएं: बच्चों को किताबों की जगह कहानियों, तस्वीरों और एक्टिविटी के जरिए पढ़ाई कराएं। छोटे बच्चों के लिए चार्ट, फ्लैश कार्ड और कलरफुल बुक्स का इस्तेमाल करें। इससे उनका ध्यान आसानी से पढ़ाई की ओर जाएगा और वे इसे बोझ नहीं समझेंगे।
पढ़ाई के लिए सही माहौल दें: घर में पढ़ाई के लिए एक शांत और व्यवस्थित जगह तय करें। शोर-शराबे या टीवी के पास पढ़ाई कराने से बच्चे का ध्यान जल्दी भटकता है। एक साफ-सुथरी और पॉजिटिव एनवायरनमेंट वाली जगह बच्चे के मन को पढ़ाई में लगाने में मदद करती है।
छोटे टारगेट तय करें: बच्चे को एक ही बार में लंबा सिलेबस पढ़ने के लिए न कहें। उसकी पढ़ाई को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट दें। जैसे आज सिर्फ एक चैप्टर या कुछ सवाल ही करने हों। छोटे लक्ष्य पूरे करने पर बच्चे को मोटिवेशन मिलेगा और उसका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
मोटिवेट और तारीफ करें: बच्चे की हर छोटी कोशिश की तारीफ करें। पढ़ाई पूरी करने पर उसे पसंदीदा टॉफी, खिलौना या उसकी मनपसंद एक्टिविटी करने का वक्त दें। मोटिवेशन से बच्चे को पढ़ाई में मजा आएगा और वह इसे करने से पीछे नहीं हटेगा।
तकनीक का सही इस्तेमाल: आजकल बच्चों को मोबाइल और टैबलेट का शौक होता है। आप इसी शौक को पढ़ाई से जोड़ सकते हैं। एजुकेशन ऐप्स, ऑडियो-वीडियो लेक्चर और एनिमेटेड लर्निंग से पढ़ाई को आसान और रोचक बनाया जा सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
