Parenting Tips: बिना डांटे भी बच्चा सीख जाएगा अनुशासन, 5 पैरेंटिंग टिप्स आएंगे आपके काम

Parenting tips without scolding
X

बिना डांटे बच्चे को अनुशासित बनाने के टिप्स।

Parenting Tips: बच्चों को डांटकर सिखाने से ज्यादा बेहतर है समझाइश देकर लर्न कराना। जानते हैं बच्चे की लर्निंग बढ़ाने वाले पैरेंटिंग टिप्स।

Parenting Tips: कई पैरेंट्स सोचते हैं कि बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए डांटना या सख्ती जरूरी है। लेकिन सच यह है कि डांटने से बच्चा डर जरूर सकता है, लेकिन ऐसा करने से उसकी लर्निंग कैपेसिटी कमजोर हो सकती है। पॉजिटिव तरीकों से अनुशासन सिखाना न सिर्फ बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि उसकी सोचने-समझने की क्षमता को भी मजबूत करता है।

आपका बच्चा खुद-ब-खुद सही आदतें अपनाए और अनुशासन बनाए रखे, तो इसके लिए आप कुछ पैरेंटिंग टिप्स मददगार हो सकते हैं। ये तरीके बच्चों को प्यार और समझ के साथ गाइड करते हैं। यहां हम आपके लिए ऐसे 5 असरदार टिप्स लेकर आए हैं।

खुद उदाहरण बनें

बच्चे वही सीखते हैं जो वे अपने आसपास देखते हैं। ऐसे में पैरेंट्स की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। अगर आप समय पर काम करते हैं, विनम्रता से बात करते हैं और नियमों का पालन करते हैं, तो बच्चा भी यही आदत अपनाएगा। इसलिए अपने व्यवहार से उन्हें अनुशासन का महत्व समझाएं।

स्पष्ट और सरल नियम बनाएं

बच्चे को यह साफ शब्दों में बताना जरूरी है कि कौन-सी चीजें उसे करनी हैं और कौन सी नहीं। नियम छोटे और आसान होने चाहिए, ताकि बच्चा उन्हें आसानी से याद रख सके और जिम्मेदारी से उन्हें पूरा कर सके।

पॉजिटिव रिवार्ड सिस्टम अपनाएं

जब बच्चा अच्छा व्यवहार करता है, तो उसकी तारीफ जरूर करें। आप चाहें तो उसे छोटा सा इनाम दे सकते हैं। इससे उसका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और वह दोबारा वही अच्छा व्यवहार करने के लिए उत्साहित रहेगा।

गलतियों पर सिखाएं

गलतियां होने पर बच्चे को डांटना सही नहीं है, इसके बजाय बच्चे को समझाइश देकर सिखाएं। इससे बच्चा डरने की बजाय सीखने की कोशिश करेगा और अगली बार वही गलती वापस नहीं दोहराएगा।

क्वालिटी टाइम दें

बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम पैरेंट्स के लिए बिताना जरूरी है। उसकी बात सुनें और उसे महसूस कराएं कि वह आपके लिए बहुत महत्व रखते हैं। बच्चा जब आपसे जुड़ाव महसूस करता है, तो वह खुद आपकी बातों का सम्मान करने लगता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story