Parenting Tips: दो बच्चों के बीच हो गया है ज्यादा गैप? चिल्ड्रन बॉन्डिंग बनाने में मदद करेंगे 5 टिप्स

Parenting Tips: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब दो बच्चों के बीच उम्र का अंतर ज्यादा होता है, तो उनमें आपसी समझ और बॉन्डिंग कमजोर पड़ जाती है। बड़ा बच्चा खुद को अलग महसूस करने लगता है, जबकि छोटा अपनी उम्र और जरूरतों के हिसाब से ध्यान चाहता है। ऐसे में पैरेंट्स के लिए यह चुनौती बन जाती है कि दोनों बच्चों में अपनापन, प्यार और जुड़ाव कैसे बनाए रखें।
ऐसे में टेंशन करने के बजाय थोड़ी समझदारी और कुछ छोटे कदम बच्चों के रिश्ते में गहराई ला सकते हैं। चाहे उम्र में कितना भी गैप क्यों न हो, एक मजबूत पारिवारिक माहौल और साझा गतिविधियां दोनों के बीच दूरी मिटा सकती हैं।
5 टिप्स बच्चों के बीच बढ़ाएंगे बॉन्डिंग
साझा वक्त बिताने की आदत डालें: दोनों बच्चों के साथ एक साथ समय बिताने की कोशिश करें। जैसे कहानी सुनाना, साथ में खेलना या कोई एक्टिविटी करना। इससे दोनों एक-दूसरे के साथ सहज महसूस करने लगेंगे और आपसी समझ बढ़ेगी।
तुलना करने से बचें: यह बहुत जरूरी है कि आप कभी भी बच्चों की तुलना न करें। “देखो, तुम्हारा भाई ये कर लेता है” जैसी बातें बॉन्डिंग को कमजोर कर देती हैं। हर बच्चे की अपनी क्षमता होती है, उसे स्वीकारें और प्रोत्साहित करें।
जिम्मेदारी के साथ अपनापन सिखाएं: बड़े बच्चे को छोटे की जिम्मेदारी देना उसे अपने भाई-बहन के प्रति जिम्मेदार और केयरिंग बनाता है। वहीं, छोटे बच्चे को भी समझाएं कि भाई या बहन उसका सहारा है। इससे दोनों के बीच आपसी भरोसा बढ़ता है।
परिवारिक गतिविधियों में शामिल करें: वीकेंड पर फैमिली गेम नाइट, पिकनिक या मूवी टाइम जैसी एक्टिविटी करें जिसमें दोनों बच्चे साथ हों। ऐसे मौकों पर हंसी-मज़ाक और साझी यादें बनती हैं जो रिश्ते को गहराई देती हैं।
खुली बातचीत को बढ़ावा दें: दोनों बच्चों के बीच खुली बातचीत होने दें। उन्हें अपनी भावनाएं व्यक्त करने का मौका दें। इससे ईर्ष्या या गलतफहमियां दूर होती हैं और रिश्ता और मजबूत बनता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
