Parenting Tips: टीनएज में बच्चे में आने लगते हैं बड़े बदलाव, इन तरीकों से उसके साथ बैठाएं पटरी

टीनएज बच्चों के साथ डील करने के तरीके। (Image-AI)
Parenting Tips: बच्चा जब किशोरावस्था में पहुंचता है तो उसमें कई बड़े बदलाव दिखाई देने लगते हैं। ये सबकुछ हार्मोन चेंजेस की वजह से होता है। इस दौरान बच्चे मेंटल उथल-पुथल से भी परेशान रहते हैं। ऐसे में पैरेंट्स को बच्चों के साथ बेहद संवेदनशीलता से साथ बर्ताव करना जरूरी होता है।
टीनएज के दौरान बच्चों को सही दिशा दिखाना और उनसे सही तरीके से व्यवहार करना पैरेंट्स की जिम्मेदारी होती है। जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने टीनएजर बच्चे के साथ पटरी बैठा सकते हैं।
पैरेंट्स 5 बातों का रखें ख्याल
बच्चों को ध्यान से सुनें
बहुत से पैरेंट्स बच्चे की हर बात में टोका-टाकी करते हैं या सलाह देने लगते हैं। टीनएजर्स चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा सुना जाए, बिना जज किए। ऐसे में जरूरी है कि पहले उनकी बात को शांति से सुनें और फिर ज़रूरत महसूस हो तो हल्के शब्दों में अपनी एडवाइज़ दें।
फ्रीडम का एहसास कराएं
टीनएज में बच्चे खुद से निर्णय लेना चाहते हैं, भले ही वे छोटे ही क्यों न हों। बच्चों को आज़ादी देना और उनके फैसलों पर भरोसा जताना बेहद जरूरी है। इससे उनमें आत्मविश्वास आता है और वे आपसे झूठ नहीं बोलते।
डिजिटल दुनिया से जुड़ने में साथ दें
आज का टीनएजर हर बच्चा सोशल मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में जीता है। उन्हें पूरी तरह रोकने से वह चिड़चिड़ा हो सकता है। इसकी जगह आप उनके डिजिटल व्यवहार को समझें और साथ बैठकर समय बिताएं।
नियम बनाएं पर सख्ती न दिखाएं
डिसिप्लीन जरूरी है, लेकिन डांट-फटकार से नहीं। घर के लिए कुछ नियम बनाएं जैसे मोबाइल का समय, पढ़ाई, सोना–जागना आदि। पर इन नियमों को सख्ती से नहीं, बल्कि समझाइश और बातचीत से लागू करें।
उनके दोस्त बनें
टीनएज में बच्चों के साथ समय बिताना और उन्हें अपना दोस्त महसूस कराना बेहद जरूरी होता है। आप भी उनकी पसंद-नापसंद, मूड और एक्टिविटीज में दोस्ताना दिलचस्पी लें, ताकि वे आपसे अपनी सारी बातें शेयर कर सकें।
