Parenting Tips: बच्चों को खुद का काम करने की आदत डालें, जानें इसमें कैसे मदद करेंगे 5 टिप्स

parenting tips in hindi
X

बच्चों को खुद का काम करने की आदत डालने के लिए टिप्स।

Parenting Tips: बच्चों को खुद का काम करने की आदत डालना बेहद जरूरी है। ऐसा करने के लिए कुछ पैरेंटिंग टिप्स मददगार हो सकते हैं।

Parenting Tips: आज की बदलती लाइफस्टाइल में बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना बहुत जरूरी है। अगर शुरुआत से ही उन्हें अपना काम खुद करने की आदत डाली जाए, तो वे भविष्य में ज्यादा जिम्मेदार और आत्मविश्वासी बनते हैं। लेकिन अधिकतर माता-पिता बच्चों पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देकर अनजाने में ही उन्हें निर्भर बना देते हैं।

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरी है कि उन्हें छोटे-छोटे कामों की जिम्मेदारी दी जाए और धीरे-धीरे उन्हें उनके कार्यों के लिए प्रेरित किया जाए। यह आदत न सिर्फ उन्हें समय का महत्व सिखाएगी बल्कि उन्हें जीवन में आगे चलकर बेहतर निर्णय लेने में भी मदद करेगी। यहां जानिए 5 आसान और असरदार टिप्स, जो बच्चों में यह आदत विकसित करने में आपकी मदद करेंगे।

काम को खेल बनाकर सिखाएं

बच्चों को किसी भी काम में दिलचस्पी तब आती है जब वह उन्हें मजेदार लगता है। जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, उन्हें अपना बैग तैयार करना, कपड़े फोल्ड करना या खिलौने समेटना जैसे काम खेल-खेल में सिखाएं। इससे उन्हें जिम्मेदारी निभाने में मजा आएगा और वे धीरे-धीरे खुद ही अपना काम करने लगेंगे।

उनकी छोटी मदद की सराहना करें

जब भी बच्चा कोई छोटा-सा काम खुद से करे, तो उसकी तारीफ जरूर करें। इससे उसमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह अगली बार भी खुद से काम करने के लिए प्रेरित होगा। जैसे "तुमने अपनी बॉटल खुद भर ली, बहुत अच्छा किया!" – ऐसी बातों से बच्चों को सकारात्मक फीडबैक मिलता है।

काम की सूची बनाएं

बच्चों के लिए एक छोटा-सा "To-Do List" बनाएं जिसमें रोजाना के आसान कार्य शामिल हों, जैसे – जूते अपनी जगह रखना, किताबें समेटना आदि। इस सूची को पूरा करने पर उन्हें एक छोटा रिवार्ड दें। इससे उनमें लक्ष्य तय करने और उसे पूरा करने की आदत विकसित होगी।

अनुशासन सिखाएं, दबाव नहीं बनाएं

बच्चों को काम करना सिखाने के लिए उन पर दबाव न डालें, बल्कि प्यार से बार-बार समझाएं। अगर वे गलती करें तो डांटने के बजाय उन्हें सुधारने का मौका दें। इस व्यवहार से वे डरे बिना सीख पाएंगे और खुद से काम करने की आदत विकसित होगी।

उन्हें निर्णय लेने का मौका दें

छोटे-छोटे फैसले जैसे क्या पहनना है, कौन-सी किताब पहले पढ़नी है, ये बच्चों से खुद चुनने दें। इससे उनमें निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगे। जब बच्चा खुद से सोचना और निर्णय लेना शुरू करता है, तो वह खुद से काम करने की दिशा में आगे बढ़ता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story