Parenting Tips: टीनएजर बच्चे से दिन पर दिन बढ़ रही हैं दूरियां? 5 तरीकों से लाएं नज़दीक

how to keep good bonding with teenager child
X

टीनएजर बच्चे से बॉन्डिंग मजबूत करने के टिप्स।

Parenting Tips: टीनएजर बच्चे के साथ डील एक बड़ी चुनौती होती है। इसमें थोड़ी सी भी चूक बच्चे के साथ रिश्तों में बड़ी दूरी ला सकती है।

Parenting Tips: टीएनएजर बच्चे को हैंडल करना किसी भी पैरेंट्स के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होता है। बच्चे में आ रहे शारीरिक बदलाव और मानसिक अस्थिरता इस दौर में उसे बेहद नाजुक मोड़ पर ले आती है। ऐसे में पैरेंट्स और बच्चे के बीच थोड़ा भी मनमुटाव बड़ी दूरियां पैदा कर सकता है। कई बार माता-पिता को यह भी महसूस होता है कि उनका बच्चा अब उनसे दूर होता जा रहा है, ऐसे में कुछ पैरेंटिंग टिप्स अपनाए जा सकते हैं।

पैरेंट्स कई बार किशोरावस्था से गुजर रहे अपने बच्चे की भावनाओं को समझ नहीं पाते हैं और तैश में आ जाते हैं। ऐसे में बच्चे से दूरी बढ़ने लगती है। हम आपको बताएंगे 5 ऐसे असरदार तरीके, जिनसे आप अपने टीनएज बच्चे के साथ फिर से एक मजबूत और खुला रिश्ता बना सकते हैं।

5 पैरेंटिंग टिप्स आएंगी काम

खुला संवाद करें

टीनएजर बच्चे के साथ समझदारी से डील करना जरूरी है। बच्चों से सिर्फ आदेश देने या पूछताछ के बजाय खुलकर बात करें। उन्हें यह महसूस कराएं कि आप उनके विचारों और भावनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हर बातचीत में यह मकसद होना चाहिए कि बच्चा आपके सामने खुद को सुरक्षित और खुला महसूस करे।

जजमेंटल रवैये से बचें

टीनएज में हर बच्चा गलतियां करता है। लेकिन पैरेंट्स होने के नाते आपको इसे समझना होगा। हर बार डांटने या बुराई करने से वे आपसे दूरी बना लेंगे। उनकी बातों को सुनें, समझें और गलतियों से सीखने में उनकी मदद करें। एक सपोर्टिव पैरेंट बनने की कोशिश करें।

साथ में समय बिताएं

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में क्वालिटी टाइम बिताना जरूरी है। बच्चे के साथ रोज़ आधा घंटे का समय निकालें। चाहे वो साथ में वॉक हो, खाना खाना हो या कोई मूवी देखना। ऐसे छोटे-छोटे पल बच्चे के साथ आपका जुड़ाव गहरा करते हैं।

उनके इंटरेस्ट को अपनाएं

अगर बच्चा किसी खास एक्टिविटी में दिलचस्पी रखता है तो उनके शौक को सम्मान दें। उसे यह अहसास दिलाएं कि आप उन्हें अच्छे से समझते हैं और उनके साथ जुड़ना चाहते हैं।

विश्वास का माहौल बनाएं

बच्चे को यह महसूस होना चाहिए कि वह अपने माता-पिता से कुछ भी बात खुलकर कह सकता है बिना डरे और बिना झिझके। अगर आप हर बार सवाल उठाएंगे या शक करेंगे, तो बच्चा अपने मन की बातें आपसे छुपाने लगेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story