Parenting Tips: मोबाइल पर लगा रहता है आपका बच्चा? स्टडी की तरफ इन तरीकों से बढ़ाएं रुझान

how to create interest in study of children
X
बच्चे का पढ़ाई में रूझान बढ़ाने के टिप्स।
Parenting Tips: बच्चों की मोबाइल पर दिनभर लगने रहने की आदत बेहद कॉमन हो चुकी है। ऐसे में कुछ तरीकों से उनका ध्यान पढ़ाई की ओर लगाया जा सकता है।

Parenting Tips: आज के डिजिटल दौर में बच्चे मोबाइल फोन पर घंटों समय बिताते हैं। गेमिंग, सोशल मीडिया और वीडियो देखने की आदत इतनी बढ़ गई है कि बच्चों का फोकस पढ़ाई से हटता जा रहा है। लगातार स्क्रीन टाइम न केवल उनकी पढ़ाई पर असर डालता है बल्कि आंखों और मेंटल हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक है।

माता-पिता के लिए यह सबसे बड़ी चिंता होती है कि आखिर बच्चों का रुझान पढ़ाई की तरफ कैसे बढ़ाया जाए। हालांकि, थोड़ी सी कोशिश और सही गाइडेंस से बच्चों की यह आदत बदली जा सकती है।

5 तरीकों से बच्चों में रुझान पैदा करें

स्टडी को मजेदार बनाएं: बच्चों को पढ़ाई बोरिंग न लगे इसके लिए इसे इंटरेस्टिंग बनाना जरूरी है। चार्ट, कलरफुल नोट्स, वीडियो लेक्चर और क्विज के जरिए पढ़ाई करवाई जाए तो बच्चे ज्यादा उत्साहित होते हैं।

समय की सही प्लानिंग करें: बच्चों का एक फिक्स टाइम टेबल बनाएं जिसमें पढ़ाई, खेलने और मोबाइल इस्तेमाल करने का समय तय हो। नियमित शेड्यूल से बच्चे डिसिप्लिन सीखते हैं और मोबाइल पर समय कम देने लगते हैं।

छोटे-छोटे टारगेट सेट करें: अगर बच्चे को लंबी पढ़ाई पर बैठा देंगे तो उसका मन जल्दी उचट जाएगा। इसलिए पढ़ाई के छोटे-छोटे टारगेट दें और पूरा होने पर उन्हें सराहें। इससे उनमें मोटिवेशन बढ़ेगा।

पैरेंट्स खुद बनें रोल मॉडल: बच्चे वही करते हैं जो अपने माता-पिता को करते देखते हैं। अगर घर में बड़े भी हर समय मोबाइल पर लगे रहेंगे तो बच्चों से बदलाव की उम्मीद करना मुश्किल है। इसलिए पेरेंट्स को भी खुद मोबाइल का इस्तेमाल सीमित करना चाहिए।

बच्चे की पसंद जानें: हर बच्चे की पढ़ाई करने का तरीका अलग होता है। कोई लिखकर जल्दी याद करता है तो कोई सुनकर। अगर बच्चे की पसंद को समझकर पढ़ाई करवाई जाए तो उसमें रुचि ज्यादा बढ़ेगी और मोबाइल से ध्यान हटेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story