Natural Face Packs: 5 नेचुरल फेस पैक फेस स्किन बनाएंगे ग्लोइंग और हेल्दी, इस तरह करें तैयार

Natural Face Packs: स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखना हर कोई चाहता है। लेकिन पॉल्यूशन, धूप और केमिकल चीजों को स्किन पर अप्लाई करने से चेहरे का नेचुरल ग्लो कम होने लगता है। ऐसे में महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स की बजाय नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल करना ज्यादा सेफ और प्रभावी तरीका है। ये न सिर्फ स्किन को अंदर से पोषण देते हैं, बल्कि लंबे समय तक उसे हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखते हैं।
कुछ नेचुरल फेस पैक घर पर आसानी से तैयार हो सकते हैं और इनमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं होता। यह स्किन को क्लीन करने, डेड सेल्स हटाने और नमी बनाए रखने में मदद करते हैं।
5 नेचुरल फेस पैक बनाएं
हल्दी और दही फेस पैक
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जबकि दही स्किन को नमी और ग्लो देता है। हल्दी, दही के नेचुरल फेस पैक के लिए एक चम्मच हल्दी और दो चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
बेसन और शहद फेस पैक
बेसन और शहद का फेस पैक बेहद उपयोगी होता है। बेसन स्किन से डेड सेल्स हटाने में मदद करता है और शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है। दो चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें।
एलोवेरा और गुलाबजल फेस पैक
एलोवेरा स्किन को ठंडक देकर हाइड्रेट करता है, जबकि गुलाबजल स्किन टोन को सुधारता है। एलोवेरा जेल में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें। इससे चेहरे का नेचुरल ग्लो बढ़ेगा।
पपीता और दूध फेस पैक
पपीते में मौजूद एंजाइम स्किन को सॉफ्ट और क्लीन बनाते हैं। इस फेस पैक के लिए एक पका हुआ पपीता मैश करके उसमें थोड़ा दूध मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
खीरा और नींबू फेस पैक
खीरा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ये त्वचा को ठंडक देता है और नींबू दाग-धब्बों को हल्का करता है। खीरे का रस और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद धो लें।
इन फेस पैक्स को अपनी सविधा के हिसाब से हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। लगातार इस्तेमाल से आपकी स्किन नैचुरल रूप से हेल्दी और ग्लोइंग बनेगी।
