Monsoon Skin Care: मानसून में स्किन का रखें खास ख्याल, 5 तरीकों से करें केयर, बना रहेगा ग्लो

Monsoon Skin Care: मानसून जहां ठंडक और ताजगी लेकर आता है, वहीं त्वचा के लिए यह मौसम कई बार परेशानियों भरा भी साबित हो सकता है। इस मौसम में हवा में नमी ज्यादा होती है, जिससे त्वचा चिपचिपी, बेजान या कभी-कभी पिंपल्स से भी भर जाती है। ऐसे में रात के समय स्किन की केयर करना बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि रात को स्किन खुद को रिपेयर करती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा मानसून में भी दमकती और हेल्दी बनी रहे, तो आपको रात में कुछ सिंपल लेकिन असरदार स्किन केयर टिप्स अपनाने चाहिए। इन घरेलू और आसान उपायों से आप न सिर्फ अपनी त्वचा की नेचुरल चमक बनाए रख सकते हैं, बल्कि मुंहासे, ब्लैकहेड्स और चिपचिपेपन जैसी समस्याओं से भी बच सकते हैं।
5 टिप्स स्किन की करेंगे केयर
चेहरे को क्लींज करना न भूलें
मानसून में दिनभर धूल, गंदगी और पसीना स्किन पर जम जाता है। सोने से पहले किसी माइल्ड फेस वॉश से चेहरा जरूर धोएं। इससे रोमछिद्र साफ होते हैं और मुंहासे या ब्लैकहेड्स बनने से रोका जा सकता है। क्लींजिंग आपकी स्किन को सांस लेने का मौका देता है।
टोनर जरूर लगाएं
मानसून में स्किन पोर्स खुल जाते हैं, जिससे इंफेक्शन या ऑयल जमने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में रात को टोनर लगाने से पोर्स टाइट होते हैं और स्किन बैलेंस बनी रहती है। गुलाबजल एक बेहतरीन नैचुरल टोनर है, जो स्किन को ठंडक भी देता है।
लाइट वेट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें
मानसून में हेवी क्रीम या ऑयली प्रोडक्ट्स स्किन को और चिपचिपा बना देते हैं। इसलिए हल्के और जल-आधारित (water-based) मॉइश्चराइज़र का प्रयोग करें। यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।
एलोवेरा जेल लगाएं
रात में एलोवेरा जेल लगाने से स्किन सॉफ्ट और फ्रेश बनी रहती है। यह एंटी-बैक्टीरियल होता है और स्किन को मानसून में होने वाले फंगल इंफेक्शन से भी बचाता है। एलोवेरा जेल पिंपल्स और जलन को भी कम करता है।
हफ्ते में दो बार स्क्रब जरूर करें
मानसून में डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं, जिससे स्किन रूखी और बेजान लगने लगती है। हफ्ते में दो बार हल्का स्क्रब करें ताकि त्वचा साफ और स्मूद बनी रहे। आप घर पर बना बेसन-हल्दी या ओटमील स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)