Monsoon Skin Care: बेसन, गुलाब जल...बारिश में 5 नेचुरल चीजें स्किन का रखेंगी खास ख्याल, जानें इन्हें

monsoon skin care tips with natural things
X

बारिश में नेचुरल चीजों से स्किन की खास केयर करें।

Monsoon Skin Care: बारिश के दिनों में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी है। कुछ नेचुरल चीजें मानसून के दौरान त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखने में मदद करती हैं।

Monsoon Skin Care: बारिश का मौसम अपने साथ ठंडक और ताजगी लेकर आता है, लेकिन साथ ही यह हमारी स्किन के लिए कई तरह की चुनौतियां भी लेकर आता है। इस मौसम में नमी अधिक होती है, जिससे त्वचा पर पसीना, धूल और बैक्टीरिया जम सकते हैं, जो स्किन प्रॉब्लम्स जैसे कि पिंपल्स, रैशेज और एलर्जी को बढ़ा सकते हैं। इसलिए इस सीजन में स्किन की खास देखभाल बहुत जरूरी होती है।

केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की बजाय प्राकृतिक चीजों से स्किन की देखभाल करना ज्यादा फायदेमंद और सुरक्षित होता है। ये नेचुरल टिप्स आपकी स्किन को मॉइश्चराइज्ड, फ्रेश और हेल्दी बनाए रखने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं बारिश में स्किन के लिए 5 खास प्राकृतिक उपाय।

बेसन और हल्दी का पैक

बेसन में स्किन को साफ करने वाले गुण होते हैं, जबकि हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं। बारिश में बेसन और हल्दी का मास्क चेहरे पर लगाने से त्वचा की गंदगी हटती है और रैशेज का खतरा कम होता है। इसे सप्ताह में 1-2 बार लगाएं, त्वचा नमी और चमक दोनों बनाए रखती है।

गुलाब जल

गुलाब जल प्राकृतिक टोनर की तरह काम करता है और स्किन को ताजगी देता है। बारिश के मौसम में जब हवा में नमी अधिक होती है, तब गुलाब जल चेहरे पर छिड़कने से त्वचा ठंडी और हाइड्रेट रहती है। यह पिम्पल्स और स्किन इर्रिटेशन को भी कम करता है, जिससे स्किन स्वस्थ और साफ बनी रहती है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन के लिए ठंडक देने वाला और आरामदायक होता है। बारिश के मौसम में यह जलन और खुजली को कम करता है। एलोवेरा की मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टी स्किन को ड्राईनेस से बचाती है और बैक्टीरिया से सुरक्षा भी प्रदान करती है। इसे दिन में दो बार चेहरे और हाथों पर लगाना फायदेमंद होता है।

नारियल तेल

नारियल तेल बारिश के मौसम में स्किन की गहराई से देखभाल करता है। इसमें प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं। हल्का मालिश करने से स्किन मुलायम होती है और नमी बनी रहती है। खासकर सूखी त्वचा वाले लोग इसे रात में सोने से पहले लगा सकते हैं।

शहद

शहद में एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो बारिश के दौरान त्वचा की सफाई और नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। शहद का फेस मास्क लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है और पिम्पल्स की समस्या भी कम होती है। इसे सप्ताह में 1-2 बार इस्तेमाल करना चाहिए।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story