Fridge Cooling: फ्रिज में ठीक से नहीं हो रही कूलिंग? इन गलतियों की वजह से हो रहा है ऐसा

फ्रिज कूलिंग न होने के संभावित कारण।
Fridge Cooling: गर्मियों में तो फ्रिज हमारी जरूरत बन जाता है, लेकिन सर्दियों में भी इसका काम कम नहीं होता। दूध, सब्जियां, फल और बचा हुआ खाना सबकुछ फ्रिज में रखा जाता है ताकि ताजा बना रहे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज चालू होने के बावजूद उसकी कूलिंग कम हो जाती है। बर्फ जमती नहीं, ठंडक महसूस नहीं होती और अंदर रखा खाना जल्दी खराब होने लगता है।
ऐसे में ज्यादातर लोग सोचते हैं कि फ्रिज खराब हो गया है या गैस खत्म हो गई है, जबकि हकीकत यह भी हो सकती है कि कुछ छोटी-छोटी गलतियों के कारण फ्रिज की कूलिंग पर असर पड़ रहा है। अगर इन्हें समय पर सुधार लिया जाए, तो बिना मैकेनिक बुलाए भी आपका फ्रिज पहले जैसा ठंडा हो सकता है।
5 गलतियों से प्रभावित हो सकती है कूलिंग
ज्यादा सामान भर देना: कई बार लोग फ्रिज को जरूरत से ज्यादा भर देते हैं, जिससे ठंडी हवा का सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पाता। नतीजा अंदर के हिस्से में रखी चीजें गर्म हो जाती हैं और कूलिंग घट जाती है। फ्रिज में हमेशा 70 प्रतिशत तक ही सामान रखें ताकि हवा का बहाव सही बना रहे।
दरवाजे की रबर ढीली होना: अगर फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद नहीं होता, तो बाहर की गर्म हवा अंदर जाती रहती है। इसका कारण अक्सर डोर की रबर सील का खराब या ढीला होना होता है। इसे जांचने के लिए एक कागज़ का टुकड़ा दरवाजे में फंसाकर देखें अगर वह आसानी से निकल जाए तो सील बदलवाने का समय आ गया है।
फ्रिज के पीछे धूल जम जाना: फ्रिज के पीछे लगे कंडेंसर कॉइल्स पर धूल या जाले जम जाने से कूलिंग कम हो जाती है। हर 15 दिन में पीछे की सफाई जरूर करें। अगर धूल जमी रहेगी, तो कम्प्रेसर पर दबाव बढ़ेगा और फ्रिज ज्यादा बिजली भी खींचेगा।
बार-बार फ्रिज खोलना: कई घरों में लोग दिनभर में कई बार फ्रिज खोलते रहते हैं, जिससे ठंडी हवा बाहर और गर्म हवा अंदर चली जाती है। इससे अंदर का तापमान बार-बार बदलता है और कूलिंग कमजोर पड़ जाती है। कोशिश करें कि फ्रिज तभी खोलें जब जरूरत हो।
गर्म चीजें तुरंत रख देना: अक्सर लोग गर्म दूध, सब्जी या बचे हुए खाने को सीधे फ्रिज में रख देते हैं। ऐसा करने से अंदर का तापमान बढ़ जाता है और ठंडक बनाए रखने में फ्रिज को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। गर्म चीजें पहले कमरे के तापमान पर ठंडी होने दें, फिर फ्रिज में रखें।
अतिरिक्त टिप्स
- फ्रिज को दीवार से थोड़ा दूर रखें ताकि हवा का प्रवाह बना रहे।
- महीने में एक बार डीफ्रॉस्ट जरूर करें (अगर सिंगल डोर फ्रिज है)।
- थर्मोस्टेट सेटिंग बहुत कम न रखें इससे कॉम्प्रेसर ओवरलोड हो सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
