Parenting Tips: पैरेंट्स की 5 गलतियां बच्चे का गिरा देती हैं कॉन्फिडेंस, आप तो नहीं करते ऐसा

parenting mistakes loose confidence
X

बच्चे का कॉन्फिडेंस कम करने वाली गलतियां।

Parenting Tips: पैरेंट्स अनजाने में कई बार ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से उनके बच्चे का आत्मविश्वास गिर जाता है। जानते हैं ऐसी ही मिस्टेक्स के बारे में।

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा कॉन्फिडेंट और सक्सेसफुल बने। लेकिन कई बार अनजाने में पैरेंट्स ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बच्चों के आत्मविश्वास को हिलाकर रख देती हैं। बच्चा जब लगातार डांट, कंपेरिज़न या नेगेटिव माहौल झेलता है तो उसका आत्मविश्वास धीरे-धीरे कम होने लगता है और आगे चलकर वह खुद पर भरोसा खो सकता है।

कॉन्फिडेंस की नींव बचपन में ही पड़ती है। ऐसे में पैरेंट्स को ज़रूरी है कि वे अपनी हर छोटी-बड़ी बात पर ध्यान दें। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मजबूत पर्सनैलिटी हासिल करे तो कुछ गलतियों से बचना बेहद जरूरी है।

बच्चों के साथ न करें 5 गलतियां

हर वक्त डांटना और ताने देना: अगर बच्चा छोटी-छोटी गलतियों पर भी हर समय डांट या आलोचना झेलेगा, तो उसका आत्मविश्वास टूट जाएगा। बेहतर है कि बच्चे की गलती सुधारते समय उसे समझदारी से गाइड करें और पॉजिटिव लैंग्वेज का इस्तेमाल करें।

बच्चों की तुलना दूसरों से करना: 'देखो, वो तुमसे कितना अच्छा है' इस तरह की बातें बच्चों के मन में हीनभावना भर देती हैं। बार-बार तुलना करने से बच्चा खुद को अयोग्य समझने लगता है। हर बच्चे की क्षमता अलग होती है, इसे पहचानना ज़रूरी है।

बच्चों की राय को इग्नोर करना: जब पैरेंट्स बच्चे की बातों या राय को महत्व नहीं देते, तो बच्चा सोचने लगता है कि उसकी सोच की कोई अहमियत नहीं है। इससे उसका आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है। बच्चे की राय सुनना और उसे अहमियत देना जरूरी है।

ओवरप्रोटेक्टिव होना: हर बात पर बच्चे को रोकना, उसकी हर एक्टिविटी पर कंट्रोल करना या बाहर जाने से मना करना भी आत्मविश्वास कम कर देता है। बच्चे को अपनी गलतियों से सीखने और खुद एक्सप्लोर करने का मौका देना चाहिए।

प्यार और प्रशंसा की कमी: बच्चों को प्यार, सराहना और मोटिवेशन की बहुत ज़रूरत होती है। अगर पैरेंट्स समय-समय पर बच्चे की तारीफ या प्रोत्साहन नहीं करते, तो वह खुद को नाकाम समझने लगता है। छोटी-छोटी उपलब्धियों पर बच्चे की तारीफ करना जरूरी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story