Kitchen Look: किचन का लुक बदलना चाहते हैं? इन आसान टिप्स से आपका किचन लगेगा मॉडर्न!

किचन को नया लुक देने के टिप्स।
Kitchen Look: घर की खूबसूरती में सबसे बड़ा रोल होता है किचन का। अगर किचन साफ-सुथरा और आकर्षक दिखे तो पूरा घर पॉज़िटिव एनर्जी से भर जाता है। लेकिन समय के साथ किचन का लुक फीका पड़ने लगता है दीवारों का रंग, पुराना फर्नीचर और बिखरा हुआ स्पेस सब कुछ आउटडेटेड लगने लगता है। अगर आप बिना ज़्यादा खर्च किए अपने किचन को नया लुक देना चाहते हैं, तो कुछ स्मार्ट ट्रिक्स आपकी मदद कर सकती हैं।
बस थोड़े से बदलाव और सही अरेंजमेंट से आपका किचन न सिर्फ मॉडर्न दिखेगा बल्कि काम करने में भी आसान लगेगा। आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स जिनसे आपके किचन का पूरा माहौल बदल जाएगा।
किचन का लुक चेंज करने के टिप्स
दीवारों का रंग बदलें: किचन की दीवारों का कलर आपके स्पेस को डिफाइन करता है। हल्के शेड जैसे ऑफ-व्हाइट, स्काई ब्लू या लेमन येलो किचन को खुला और फ्रेश लुक देते हैं। चाहें तो एक दीवार पर टेक्सचर्ड पेंट या वॉलपेपर लगाकर कंट्रास्ट इफेक्ट बना सकते हैं।
लाइटिंग से बढ़ाएं स्टाइल: किचन में सही रोशनी बहुत मायने रखती है। सीलिंग लाइट के साथ काउंटर टॉप पर फोकस लाइट लगाएं। अगर बजट हो तो हैंगिंग पेंडेंट लाइट या एलईडी स्ट्रिप लाइट्स लगाकर एक मॉडर्न टच दें इससे पूरा किचन ग्लो करने लगेगा।
ग्रीन टच से बढ़ाएं फ्रेशनेस: किचन में छोटे-छोटे इनडोर पौधे जैसे मनी प्लांट, तुलसी या एलोवेरा लगाएं। इससे किचन न सिर्फ सुंदर दिखेगा बल्कि एयर भी फ्रेश रहेगी। चाहें तो खिड़की के पास छोटा हर्ब गार्डन बनाकर डेकोरेटिव और उपयोगी दोनों फायदा पा सकते हैं।
स्मार्ट स्टोरेज का करें इस्तेमाल: बिखरा हुआ किचन हमेशा छोटा और अनक्लीन दिखता है। इसलिए स्टोरेज के लिए पुल-आउट ड्रॉअर, हैंगिंग रैक या वॉल कैबिनेट का इस्तेमाल करें। पुराने कंटेनर की जगह ग्लास या स्टील के यूनिफॉर्म जार रखकर एक साफ और सिंक लुक बनाएं।
काउंटर और डेकोर करें अपग्रेड: किचन काउंटर पर बहुत सारी चीज़ें एक साथ न रखें। एक-दो डेकोरेटिव बॉटल्स, वुडन ट्रे या रंगीन कटिंग बोर्ड सजाकर इसे मिनिमल और क्लासी लुक दें। चाहें तो दीवार पर फ्रेम या छोटे कोट्स वाले बोर्ड लगाकर इसे और पर्सनल टच दे सकते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
